ALL TIME T20 XI: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज और टी20 स्टार ने हाल में अपनी ऑल- टाइम टी20 इलेवन (All TIME T20 XI) का ऐलान किया है। उनकी इस टीम में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों और घातक गेंदबाजों का संतुलित संयोजन नजर आ रहा है। हालांकि इंग्लिश बल्लेबाज ने अपनी टी20 इलेवन में भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं दी है।
दिग्गज खिलाड़ी ने चुनी All TIME T20 XI

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज और टी20 स्टार जेम्स विंस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी ऑल-टाइम टी20 इलेवन (All TIME T20 XI) का ऐलान किया, जिसने सबका ध्यान खींच लिया हैं। उनकी इस टीम में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों और घातक गेंदबाजों का संतुलित संयोजन नजर आता है। विंस ने क्रिस गेल, जोस बटलर, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बड़े नाम शामिल किए, जबकि मध्यक्रम और फिनिशिंग के लिए पोलार्ड और रसेल को चुना। गेंदबाजी में उन्होंने बुमराह और मलिंगा जैसे मैच-विनर खिलाड़ियों को जगह दी। क्रिकेट फैंस ने इस चयन को संतुलित और दमदार करार दिया है।
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना की शादी हुई कैंसल, पिता को अचानक आया हार्ट अटैक
गेल-बटलर ओपनर
आपको बता दें, जेम्स विंस ने अपनी ऑल-टाइम टी20 इलेवन (All TIME T20 XI) में ओपनिंग के लिए क्रिस गेल और जोस बटलर का चयन किया है। गेल इस फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते है, जिनकी विस्फोटक हीटिंग और मैच बदलने की क्षमता उन्हें किसी भी टीम का अहम हिस्सा बनती है। साथ ही बटलर का साथ इस जोड़ी को ओर भी खतरनाक बनाती है। बटलर की टेक्नीक और उनका स्ट्राइक रेट उन्हें टी20 में परफेक्ट ओपनर बनाता है।
धोनी, रोहित को नहीं दी जगह
जेम्स विंस ने अपनी ऑल-टाइम टी20 इलेवन (All TIME T20 XI) में भारत के दो स्टार क्रिकेटर्स को शामिल किया है। जिसमें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल हैं। हालांकि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों को इस प्लेइंग इलेवन में नजरअंदाज किया है।
जेम्स विंस All TIME T20 XI
क्रिस गेल, जोस बटलर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, निकोलोस पूरन, पोलार्ड, रसल, सुनील नरेन, राशिद खान, मलिंगा, और जसप्रीत बुमराह।
JAMES VINCE PICKS HIS ALL TIME T20 XI: (Sports 360 Cricket).
– Gayle, Buttler, Virat Kohli, ABD, Pooran, Pollard, Russell, Narine, Rashid, Malinga & Bumrah. pic.twitter.com/VAuEWdz1JT
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 23, 2025
यह भी पढ़ें: इन 5 महिला क्रिकेटर्स ने लड़कियों को ही चुना लाइफ पार्टनर, प्यार में तोड़ी हर बंदिश
