Digvesh Rathi : आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा से हुई कहासुनी के कारण लखनऊ टीम के खिलाड़ी दिग्वेश (Digvesh Rathi) की मुसबत बढ़ चुकी है। हालांकि बाद में दोनों खिलाड़ियों ने मैदान पर हुई कहासुनी को लेकर सुलह कर ली। लेकिन राठी को आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन की सजा भुगतनी पड़ रही है।
LSG के खिलाड़ी Digvesh Rathi पर लगा बैन
लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) पर सोमवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
इस सीजन में यह तीसरा मौका है जब उन्होंने आर्टिकल 2.5 के तहत लेवल 1 का उल्लंघन किया है। इसलिए उन्हें दो डिमेरिट अंक मिले हैं। इससे पहले उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ एक डिमेरिट अंक और मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो डिमेरिट अंक मिले थे। अब इस सीजन में दिग्वेश (Digvesh Rathi) के कुल डिमेरिट अंक पांच हो गए हैं। जिसके कारण अब उन्हें सजा मिली है।
22 मई को गुजरात के खिलाफ नहीं खेलेंगे दिग्वेश
दिग्वेश राठी अब 22 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के अगले मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। आपको बता दें कि यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। आईपीएल की आधिकारिक प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस सीजन में यह तीसरा मौका है जब राठी को लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है।
पहले दो मामलों में उन्हें 1 अप्रैल और 4 अप्रैल को दोषी पाया गया था। अब कुल 5 डिमेरिट पॉइंट हो गए हैं। जिसके कारण उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया है।
अभिषेक शर्मा के खिलाफ हल्की कार्रवाई
राठी (Digvesh Rathi) को एक मैच के लिए निलंबित किया गया है। जबकि अभिषेक शर्मा पर पहली बार अपराध करने के लिए मैच फीस का सिर्फ 25% जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही उन पर कोई मैच का प्रतिबन्ध नहीं लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : राम कपूर की पत्नी की इच्छा रह गई अधूरी, 16वें जन्मदिन पर बेटी को देना चाहती थीं सेक्स टॉय!