सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए Dinesh Karthik, दर्शक का सवाल देखकर गुस्सा होकर बोले, तुरंत डीलिट करें नहीं तो..∼
भारतीय क्रिकेट टीम के चर्चित खिलाड़ियों में से एक दिनेश कार्तिक ने काफी सालों बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से वापसी की थी और दर्शकों को उनसे काफी उम्मीदे थी। लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। बता दे की पिछले वर्ष आईपीएल वर्ष 2022 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने अपने साथ शामिल कर लिया था। वहीं, अब टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे हैं।
दिनेश कार्तिक ने 25 गेंदो में बनाए 6 रन

दिनेश कार्तिक ने वर्ष 2022 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की ओर से खेलते हुए कुछ एक मैचो में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने वर्ष 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वापसी की है। इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच वर्ष 2019 के वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में खेला था। ये मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।
बता दे की वर्ष 2019 के वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा ये भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। इस मैच में भारतीय टीम को मात्र 18 रनों से हार का सामना करना पडा था। इस मैच में दिनेश कार्तिक 25 गेंदो में मात्र 6 रन ही बना पाए थे। दिनेश कार्तिक इस मैच में फ्लॉप साबित हुए थे।
दिनेश कार्तिक ट्रोल होने पर हुए गुस्सा

आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिनेश कार्तिक सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहते है। इसी बीच हाल ही में दिनेश कार्तिक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर #AskDK में फैंस के प्रश्नो का जवाब देते नजर आए। जिसमें सोशल मीडिया युजर्स दिनेश कार्तिक से मजेदार प्रश्न पुछते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा सोशल मीडिया पर दिनेश कार्तिक को युजर्स ट्रोल करते हुए भी नजर आए।
इस दौरान एक सोशल मीडिया यूजर ने वर्ष 2019 के वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल मैच की एक फोटो शेयर करते हुए दिनेश कार्तिक को टॅग किया। इस फोटो में उस समय का भारतीय टीम का स्कोर कार्ड नजर आ रहा था। जिसमें यूजर ने दिनेश कार्तिक के रनों को हाइलाइट करके दिखाया था। जहां दिनेश कार्तिक का स्कोर 25 गेंद में 6 रन ही था। इसके साथ उस यूजर ने दिनेश कार्तिक से प्रश्न किया की, आपकी इस विश्व कप सेमीफाइनल की महान पारी के लिए कुछ कहिए।
दिनेश कार्तिक ने यूजर को लगाई फटकार

इसके बाद दिनेश कार्तिक काफी गुस्से में नजर उन्होंने उस यूजर को फटकार लगाते हुए उसे रिप्लाई में वो फोटो तुरंत डिलीट करने के लिए कहते है। साथ ही दिनेश कार्तिक ने सिर पर हाथ रखने वाली इमोजी शेयर कर परेशानी जताई है। बता दे की दिनेश कार्तिक जल्द ही भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच होने जा रही 4 मैचो की टेस्ट सीरीज में कॉमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे।लिहाजा, ऐसे में अब से वह दर्शकों को कमेंटेटर के रूप में नजर आने वाले है।
ये भी पढ़िये : Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया, देखें किसे मिल रहा हैं मौका