Dinesh Karthik: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गये चौथे टी20 मैच में शानदार जीत हासिल की है. इस मैच में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 82 से करारी शिकस्त दी. इस मैच में इंडियन टीम की जीत में दिनेश कार्तिक एक बड़े फिनिशर के तौर पर उभरे है. उन्होंने शानदार तूफानी पारी खेल कर टीम को जीत दिलवाई. कार्तिक ने अपने टी20 क्रिकेट करियर में पहला अर्धशतक जमाया और एक टीम के स्टार विकेटकीपर धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
तोडा महेंद्र सिंह धोनी का ये रिकॉर्ड
दिनेश कार्तिक ने इंडियन टीम के लिए चौथे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 रन की बड़ी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 27 गेंदों में 9 चौके और 2 लंबे छक्के लगाकर 55 रन बनाये. दिनेश कार्तिक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छठे या उससे निचले क्रम पर बैटिंग करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नाम पर था. धोनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाए थे.
Dinesh Karthik ने लगाई पहली हाफ सेंचुरी
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इंडियन टीम के लिए अपना पहला टी20 मैच साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले थे. उस मैच में उन्होंने 31 रन की बढ़िया पारी खेली थी. साल 2018 में भी उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ छोटी मगर तेज़ पारी खेली और उनको मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला था. इसके साथ ही उन्होंने कल खेले गये साउथ अफ्रीका के मैच में अपना टी20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया था. अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं.
करियर की सबसे शानदार फॉर्म
कार्तिक (Dinesh Karthik) इस समय अपनी शानदार फॉर्म के चलते इंडियन टीम में वापसी कर चुके है. इस साल आईपीएल सीज़न में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को कई मौकों पर जीत दिलवाई है. इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें साउथ अफ्रीका के लिए बुलाया गया है. आईपीएल 2022 में उन्होंने 16 मैचों में 55 के शानदार औसत से 330 रन बनाये है. सबसे ख़ास बात ये है की दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 16 पारियों में 10 बार नॉट आउट वापस आये है और टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई है.
और पढ़िए:
वनडे क्रिकेट में एक टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा एकदिवसीय टीम स्कोर, टॉप स्कोर है 500 के पास
सब कुछ रहा ठीक तो एक टीम से खेलते नजर आयेंगे कोहली और बाबर, फैंस की होगी चाँदी