दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली या मोहम्मद शमी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बेस्ट प्लेयर

Dinesh Karthik: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। इस रेस में विराट कोहली (Virat Kohli) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) सबसे आगे हैं. लेकिन पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पर अपने विचार साझा किए हैं। उन्होंने कोहली और शमी को छोड़कर इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड देने की बात कही है.

Dinesh Karthik इस खिलाड़ी को बताया सबसे ज्यादा वैल्यूएबल

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने क्रिकबज से बात करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टूर्नामेंट का सबसे वैल्यूएबल खिलाड़ी चुना। उन्होंने कहा,

” मेरे लिए, टूर्नामेंट का सबसे वैल्यूएबल खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं। उन्होंने शानदार शुरुआत दी है, उन्होंने दिखाया है कि यह कैसे करना है और एक कप्तान के रूप में वह शानदार रहे हैं।”

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को लगभग हर एक मैच में अच्छी शुरुआत दिलाई है. उन्होंने पॉवरप्ले के पहले 10 ओवर का जन्मकर फायदा उठाया है और सायद इसी का नतीजा है की भारत अबतक इस पुरे टूर्नामेंट में अजय रही है.

फाइनल मुकाबले के लिए तैयार है Team India

Team India
Dinesh Karthik

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) तैयार है. 20 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले दोनों टीमें वर्ल्ड कप 2003 (World Cup 2003) के फाइनल में आमने-सामने हुई थीं. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. ऐसे में टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप 2003 फाइनल का बदला लेने का अच्छा मौका होगा. अगर टीम यह मैच जीतने में सफल रही तो यह भारत का तीसरा विश्व कप होगा.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 22 साल का खिलाड़ी कप्तान, रोहित-कोहली और हार्दिक की छुट्टी

यह भी पढ़ें: VIDEO: नए कप्तान बनते ही पुराने कप्तान ने लिया बदला, पाकिस्तान के इस दिग्गज ने बीच मैदान पर लात मारकर किया चोटिल