उमेश ने खुद को किया साबित

35 वर्षीय उमेश यादव (Umesh Yadav) को टीम इंडिया में जब भी मौका मिला है तो यादव ने खुद को साबित किया है। हालाँकि, उनको कभी कभी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा पर टेस्ट में ज्यादा तरजीह नहीं दी गई। दिनेश कार्तिक (Dinesh Kathik) को यह लगता है कि उमेश को हमेशा नजरअंदाज किया गया।
दिनेश ने क्रिकबज के ‘राइज ऑफ न्यू इंडिया शो’ पर उमेश के शुरुआती सफर को याद करते हुए उनके लिए तारीफों के पुल बांधे हैं। दिनेश कार्तिक (Dinesh Kathik) अपने बयान में कहा,
“आपको यह समझना होगा कि उमेश यादव कहां से आते हैं। वह एक कोल माइनर के बेटे हैं। यादव ने पुलिस में जाने की कोशिश की थी। लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया और फिर उमेश ने तेज गेंदबाज बनने की ठानी। वर्ष 2008 में उन्होंने विदर्भ की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलना भी शुरू किया। इसके बाद वर्ष 2010 में उमेश ने टीम इंडिया में एंट्री ली।”
कार्तिक ने दिया भावुक बयान
इस दौरान दिनेश कार्तिक (Dinesh Kathik) ने कहा, “उमेश यादव काफी तेजी से आगे बढ़े मगर कुछ वक्त बाद वह अपनी तेजी को बरकरार नहीं रख पाए। कोई भी क्रिकेटर के साथ ऐसा होता है तो इससे आपको भी दुख पहुंचता है, यादव को भी दुख हुआ होगा।” बता दें कि उमेश यादव (Umesh Yadav) ने इंदौर टेस्ट मैच में 3 विकेट चटकाए थे। वह घरेलू सरजमीं पर भी 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के चुनिंदा गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं।
वहीं दिनेश कार्तिक ने भी आगे कहा, “उमेश यादव को कई बार टीम से नजरअंदाज किया गया है। वह इससे निश्चित ही दुखी हुए होंगे। कई बार वह टीम में वापस आए और 2 या 3 विकेट चटकाए भी, फिर भी उनको लगातार मौके नहीं मिले। उनके लिए सबसे मुश्किल वक्त तब रहा होगा जब उनको आईपीएल ऑक्शन में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा था।”
इसे भी पढ़ें:-