Dinesh Karthik : आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने थी। राजस्थान के खिलाफ मिली 4 विकेट की हार के साथ ही फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी का आईपीएल 2024 जीतने का सपना टूट गया। इस मैच में मिली हार के बाद टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने संन्यास ले लिया है। उनके संन्यास की खबर ने फैंस को दोहरा झटका दिया। अभी फैंस एक तरफ टीम के आईपीएल 2024 से बाहर होने का शोक मना रहे थे, दूसरी ओर दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं।
Dinesh Karthik ने लिया संन्यास

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का करियर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) के बाहर होने के साथ ही समाप्त हो गया है। हालांकि अभी दिनेश कार्तिक ने आधिकारिक तौर पर सन्यास का ऐलान नहीं किया है लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में मिली हार के बाद टीम ने उन्हे गॉड ऑफ आनर दिया। इस दौरान टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक से मिलते हुए भावुक नजर आ रहे थे।
DINESH KARTHIK HAS RETIRED FROM THE IPL…!!! 💔
– RCB and RCB fans will never forget the heroics of DK. 🫡 pic.twitter.com/HIndEBJEmm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 22, 2024
IPL 2024 में किया बेहतरीन प्रदर्शन

दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सीजन 15 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 36.22 की औसत से 326 रन बनाए है,इस दौरान इनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी निकली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) को टॉप-4 में पहुंचाने में दिनेश कार्तिक का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कई मुकाबलों में बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
लाजवाब है आईपीएल में इनके आँकड़े

अगर हम दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के पूरे आईपीएल करियर पर नजर डालें तो भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के आँकड़े बेहद शानदार रहे है। इन्होंने 257 मैचों में 26.32 की औसत से 4842 रन बनाएं,इस दौरान इन्होंने 22 अर्धशतकीय पारियां खेली।
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल शुरुआती संस्करण से ही खेलते आ रहे है,इस दौरान वह आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रहे थे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) और कोलकाता नाइट राइडर्स के अतिरिक्त मुंबई इंडियंस,पंजाब किंग्स,दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात लायन्स जैसी टीमों का आईपीएल में प्रतिनिधित्व किया।
यह भी पढ़ें : “तुमसे अच्छी तो लड़किया है”, IPL 2024 से बाहर हुई RCB, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक, हो गई मीम्स की बरसात