भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। जहां इस सीरीज में कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। तो वहीं टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने दमदार वापसी कर सभी का दिल जीत लिया है।
बता दें 3 साल बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टीम इंडिया में वापसी करके ये साबित कर दिया है कि उम्र माइने नहीं रखती है, खिलाड़ी का प्रदर्शन माइने रखता है। वहीं हाल ही में कार्तिक ने अपनी वापसी को लेकर बीसीसीआई टीवी पर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आइये जानते है कार्तिक ने क्या कहा?
Dinesh Karthik ने टीम इंडिया में अपनी दमदार वापसी पर दिया ये बयान

दरअसल भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की जिंदगी भी काफी संघर्षओं से भरी हुई है। जहां बीते 3 साल से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई थी, तो वहीं आईपीएल 2022 में अपने कातिलाना और शानदार बल्लेबाजी के चलते इस खिलाड़ी पर सेलेक्टर्स की निगाहें पड़ी और उन्होंने इस खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए चुना।
#TeamIndia comeback ✅
Motivation level 💯
His journey from India's 1st T20I to now 👌You wouldn't want to miss this special interview with @DineshKarthik. 😎 👍 #INDvSA | @Paytm
Full interview 📽️ 🔽 https://t.co/ktexXftzL0 pic.twitter.com/F5YSS6D4Qi
— BCCI (@BCCI) June 16, 2022
वहीं हाल ही में दिनेश कार्तिक ने 3 साल बाद टीम इंडिया में दमदार वापसी पर एक बड़ा बयान दिया है, जिसे बीसीसीआई ने ट्विटर पर शेयर किया है। बीसीसीआई द्वार शेयर की गई स वीडियो में दिनेश कार्तिक कहते है कि,
“करीब तीन साल से मैं बाहर से देख रहा था। मैं ये महसूस कर रहा था कि इस टीम का हिस्सा होना कितना खास है। मैं टीम इंडिया में वापसी करके बहुत खुश हूं। इस शानदार टीम का हिस्सा बनकर गौरवशाली हूं और यहां हर पल का आनंद ले रहा हूं। टीम में वापसी के लिए पेट में एक आग थी, कि मैं दोबारा राष्ट्रीय रंग में दिखूं और भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करूं यह कुछ ऐसा है, जिसका मैं रोज सपना देखता था और इसी चीज ने मुझए बीते एक दशक से जुनून से भरपूर रखा है”
आईपीएल 2022 में फिनिशर की भूमिका निभाते नजर आए थे कार्तिक

दरअसल आईपीएल 2022 में आरसीबी टीम की तरफ से खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का बल्ला आग उगलता नजर आया। जहां उन्होंने आरसीबी टीम को हारते हुए मैच में अपनी पारी की बदौलत जीत दिलाई और इस तरह से वे आरसीबी टीम के लिए मैच फिनिशर बन गए। उनकी शानदार पारी देख आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी उनके दीवाने हो गए थे। बता दें कार्तिक ने आईपीएल 2022 में 183.33 के स्ट्राइकरेट से 16 मैचों में 330 रन बनाए थे। वहीं खेले गए सभी मैचों में ज्यादातर दिनेश नाबाद रहकर ही पवेलियन लौटे।