टीम इंडिया की कप्तानी कर इमोशनल दिखें Dinesh Karthik
टीम इंडिया की कप्तानी कर इमोशनल दिखें Dinesh Karthik

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया को वनडे और टी20 सीरीज खेलनी हैं। जिसके लिए शुक्रवार को टीम इंडिया और डर्बीशायर के बीच टी20 वॉर्म-अप खेला गया। इस मैच में टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज Dinesh Karthik को सौंपी गई।

उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत भी हासिल कराई। इसके साथ ही Dinesh Karthik ने पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने को लेकर एक ट्वीट शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आइये जानते है कार्तिक ने क्या कहा?

टीम इंडिया की कप्तानी कर इमोशनल दिखें Dinesh Karthik

&Quot;ब्लू जर्सी वाली टीम का हिस्सा होने पर गर्व है...&Quot;, Team India की कप्तानी में ट्रॉफी जीतकर इमोशनल दिखें Dinesh Karthik

दरअसल भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने शुक्रवार को डर्बीशायर के बीच टी20 वॉर्म-अप में टीम की कमान संभालते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की। उन्होंने इस मैच में कप्तानी के बाद सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने दो तस्वीरों के साथ अपनी कप्तानी को लेकर स्पेशल मैसेज लिखा है।

उन्होंने लिखा, ”मुझे पिछले कई सालों में पहली बार मौका मिला जब मैंने ब्लू जर्सी वाली टीम की कप्तानी की। भले ही यह अभ्यास मैच था, लेकिन मेरे लिए यह विशेष और एक बड़े सम्मान की बात है। हमेशा समर्थन करने के लिए और शुभकामनाओं के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।इस टीम का हिस्सा होने पर गर्व है।”

Dinesh Karthik की कप्तानी में 7 विकेट से जीता भारत

Dinesh Karthik की कप्तानी में 7 विकेट से जीता भारत
Dinesh Karthik की कप्तानी में 7 विकेट से जीता भारत

बता दें डर्बी में खेले गए वॉर्म-अप मैच में डर्बीशायर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 150 रन बनाए। इस दौरान टीम के लिए मेडसन ने 23 गेंदों में 28 रन बनाए। जबकि Dinesh Karthik की कप्तानी में भारत के लिए अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ने अच्छी बॉलिंग करते हुए दो-दो विकेट लिए। वहीं वेंकटेश अय्यर और अक्षर पटेल को भी एक-एक विकेट मिला। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 16.4 ओवरों में मैच जीत लिया। वहीं भारत के लिए दीपक हुड्डा ने 59 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव 36 रन बनाकर नाबाद रहे।

"