Do-These-Things-Before-Playing-Holi-There-Will-Be-No-Harm-Know-These-Tips

Holi: पूरे देश में होली का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार होली (Holi) का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा। होली का त्योहार बच्चे और बड़े शौक से मनाते हैं। अगर आप भी होली पर अपनी स्किन को रंगों से बचाना चाहते हैं, तो होली खेलने से पहले कुछ इन टिप्स को जरूर फॉलो कर लें। जिससे होली खेलने के बाद आपकी स्किन को कोई नुकसान न हो।

Holi खेलने से पहले चेहरे पर लगाए बर्फ

होली खेलने से पहले जरूर कर लें ये काम, नहीं होगा कोई भी नुकसान, जानें ये टिप्स

होली के दिन होली (Holi) खेलने से पहले अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए बर्फ लगा लें। जिससे आपकी स्किन के खुले पोर्स बंद हो जाएंगे। उसके बाद आपको अपनी स्किन पर कुछ नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से कोई भी गंदगी आपकी स्किन के अंदर नहीं जाएगी। जिससे एक्ने और ब्लैक हेड की समस्या नहीं होगी।

होली से पहले स्किन करें मॉइश्चराइज

होली खेलने से पहले जरूर कर लें ये काम, नहीं होगा कोई भी नुकसान, जानें ये टिप्स

होली (Holi) खेलने से पहले स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज करना चाहिए। इसके लिए आप कोई भी अच्छी मॉइस्चराइजर क्रीम या तो नारियल तेल या सरसों तेल का यूज कर सकते हैं। इसे हाथ और पैरों पर भी अच्छे से लगा लें। इसके बाद जमकर होली खेल सकते हैं। जिससे पक्के से पक्का रंग आसानी से निकल जाएगा और आपकी स्किन को कोई नुकसान नहीं होगा।

Holi पर रखें नाखूनों का ध्यान

होली खेलने से पहले जरूर कर लें ये काम, नहीं होगा कोई भी नुकसान, जानें ये टिप्स

होली (Holi) के दिन हमें अपने शरीर के साथ-साथ नाखूनों का भी ध्यान रखना जरूरी है। नाखूनों को रंगों से बचाने के लिए नाखूनों पर नेल पॉलिश लगा लेनी चाहिए। इसके अलावा हमें अपने नाखूनों को काटकर छोटे कर लेने चाहिए। जिससे उनमें रंग ना फंसे,वहीं हम अपने स्किन को कलर से बचने के लिए पूरे फुल स्लीव के कपड़े पहनने चाहिए।

होली के दिन आखों का रखें ध्यान

होली खेलने से पहले जरूर कर लें ये काम, नहीं होगा कोई भी नुकसान, जानें ये टिप्स

होली (Holi) के दिन अपनी आंखों का भी खास ध्यान रखना चाहिए। होली के दिन किसी भी प्रकार के कैमिकल वाले रंगों का यूज ना करें। जिससे आपकी आखों में एलर्जी ना हो। वहीं आंखों की सेफ्टी के लिए सनग्लासेस पहनना ना भूलें।

ये भी पढ़ें: ‘हार भी जाते तो फर्क नहीं पड़ता’ हैदराबाद को पटखनी देने के बाद श्रेयस अय्यर ने दिया बड़बोला बयान

स्टार्क की कुटाई के बाद हर्षित राणा ने बचाई लाज, आखिरी 5 मिनट में अटकी सांस, KKR ने SRH को 4 रनों से दी मात