Virat Kohli : भारत के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पारियों के चलते काफी सुर्ख़ियों में रहते हैं. उनके बल्ले से निकले रन टीम कि जीत में बेहद जरूरी होते हैं. वहीं स्टार खिलाड़ी अपने जूनियर खिलाड़ियों के साथ भी काफी ख़ास रिश्ता रखते हैं. उनके साथ विराट का बांड देखने लायक रहता हैं. इतना ही नहीं विराट उनको कई चीजें भी गिफ्ट करते रहते हैं. ऐसे में इन दिनों विराट के गिफ्ट किए बल्ले कि काफी चर्चा हो रही हैं. सब के मन में यही ख्याल आता है कि विराट (Virat Kohli) जिसको भी ये बल्ला गिफ्ट करते हैं उनकी कीमत कितनी होगी और वह कैसे दिखते होंगे.
Virat Kohli युवा खिलाड़ियों को देते हैं अपना बैट
बता दें स्टार खिलाड़ी विराट (Virat Kohli) के बल्ले को लेकर उनके फैन्स के मन में काफी उत्सुकता रहती हैं. विराट ने रिंकू सिंह और आकाश दीप को अपना बल्ला गिफ्ट में दिया था. उस बल्ले में ऐसा क्या ख़ास होता है जो हर खिलाड़ी उसे लेना चाहता हैं. बता द्दें विराट कोहली भी खुद वही बल्ला उपयोग में लेते हैं जो वह दूसरों को गिफ्ट में देते हैं. आकाशदीप से पहले वह रिंकू सिंह को दो बार अपना बल्ला गिफ्ट में दे चुके हैं.
आकाशदीप को भी दे चुके हैं बैट
इससे पहले रिंकू सिंह को भी दे चुके हैं बैट

यह भी पढ़ें : कपिल देव ने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, बोले – ‘दोनों का समय अब खत्म हो गया संन्यास लेना चाहिए….