विश्व क्रिकेट में हैं नंबर 1 बल्लेबाज, लेकिन पढ़ाई में कैसे थे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म, जानिए कहां तक की हैं उन्होंने शिक्षा

What is Babar Azam’s Education Qualification: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आज़म ( Babar Azam ) इस समय वनडे क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। वह अभी मात्र 28 साल के हैं और उन्होंने इतने उम्र में ही वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। उनके नाम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई लाहौर में की थी। बता दें कि उनका जन्म लाहौर में अक्टूबर 15, साल 1994 में हुआ था। उन्होंने इसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था। सिर्फ इतना ही नहीं वह बोस्टन के फेमस स्कूल बिजनेस ऑफ एंटरटेनमेंट, मीडिया और खेल से सम्बंधित भी एक पढ़ाई कर चुके हैं। आइए जानते हैं कई बाबर आज़म (Babar Azam ) का इंटरनेशनल करियर कैसा रहा है।

Babar Azam International Career : पाकिस्तानी टीम के कप्तान ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से कई गेंदबाजों को परेशान किया है। उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुल 12666 रन बनाए हैं। उनके नाम 108 वनडे मैच में 58.16 की औसत से 5409 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने 19 शतक भी ज्यादा है। इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में कुल 26 अर्धशतक भी लगाए हैं। बाबर का रिकॉर्ड सिर्फ वनडे में ही नहीं बल्कि क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में शानदार है। उन्होंने 49 टेस्ट मैचों में 47.74 की औसत से 3772 और वहीं उन्होंने 104 टी20 मैचों में 41.48 औसत से 3485 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट में 9 और टी 20 में 3 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। बाबर के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 28 और टी20 क्रिकेट ने कुल 30 अर्धशतक दर्ज है।

Babar Azam पर मंडरा रहा है सबसे बड़ा खतरा

विश्व क्रिकेट में हैं नंबर 1 बल्लेबाज, लेकिन पढ़ाई में कैसे थे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म, जानिए कहां तक की हैं उन्होंने शिक्षा
Babar Azam

पाकिस्तान टीम के कप्तान के ऊपर इस समय काफी बड़ा खतरा मंडरा रहा है और यह खतरा कुछ और नहीं बल्कि वनडे क्रिकेट में नंबर 1 बने रहने का है। दरअसल, भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल काफी अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं और वह जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। उससे वह काफी जल्दी उनसे आगे निकल कर टॉप पर पहुंच सकते हैं। गिल ने रविवार 24 सितम्बर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन बनाकर अपने टॉप पर पहुंचने की दावेदारी को और मजबूत कर दिया है। इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्कों के साथ कुल 97 गेंदों का सामना किया था।

यह भी पढ़ें : ‘उन्हें अपने खेल में सुधार करना होगा..’ BCCI के बाद श्रीसंत ने संजू सैमसन पर उठाए सवाल, अपनी बैटिंग में सुधार करने की दी ये सलाह 

"