VIDEO: लाइव मैच हुआ बड़ा हादसा, कैच पकड़ने के चक्कर में टूटा Dominic Draks का हाथ, वायरल हुआ वीडियो ∼
Dominic Draks: अक्सर हम देखते हैं खेल के मैदान पर खिलाड़ियों को चोट लगने वाले किस्से आम हो जाते हैं। जहां पर खेल होता है और जहां पर मैदान होता है वहां पर तो चोट लगना लाजमी होता है। लेकिन कई बार चोट इतनी ज्यादा गंभीर होती है कि किसी खिलाड़ी को अपना पूरा करियर ही चोट लगने के कारण बर्बाद कर देना पड़ता है। अब हम आपको कल हुए एक हादसे के बारे में बताएंगे।
ILT20 के दौरान डॉमनिक ड्रैक्स का हाथ टूटा
Brilliance from Drakes!
A #Bawaal catch to dismiss Moeen Ali!#SWvGG #CricketOnZee #DPWorldILT20 #HarBallBawaal pic.twitter.com/mtUDVj4xJm
— Zee Cricket (@ilt20onzee) February 6, 2023
ऐसा ही एक भयानक हादसा इंटरनेशनल लीग टी20 में हुआ। यह हादसा वेस्टइंडीज के खिलाड़ी डॉमनिक ड्रेक्स (Dominic Draks) के साथ हुआ। दरअसल मैच के दौरान डोमिनिक गल्फ जायंट्स के लिए खेल रहे थे। इसी दौरान कैच पकड़ने के चक्कर में उन्होंने डाइव लगाई, लेकिन उनकी यह टाइम उनके लिए काल बनकर बरसी और उन्हें सीधा अस्पताल ही पहुंचाना पड़ा।
दरअसल यह हादसा बीते 6 फरवरी के दिन हुआ। इंटरनेशनल टी20 लीग में बीते दिन शाहजहां वॉरियर्स और गल्फ जायंट्स के बीच मुकाबला चल रहा था। शाहजहां वारियर्स की गेंदबाजी चल रही थी और यह मैच का छठा ओवर था। इस दौरान स्ट्राइक पर गल्फ जॉइंट्स के मोईन अली बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच यह घटना घटित हो गई।
हाथ टूटना मंजूर लेकिन कैच नहीं छोड़ेंगे

दरअसल मोईन अली ने जैसे ही हवा में एक शॉट मारा वैसे ही डोमिनिक उस कैच को लपकने के लिए आगे दौड़े। लेकिन गेंद उनकी पकड़ पहुंच से दूर थी। इसलिए उन्होंने जोरदार ड्राइव लगाया। इसी चक्कर में उनका पूरा शरीर उनके हाथों के बल पर जमीन पर गिरा। जिसके चक्कर में उनका हाथ टूट गया।
इसके बाद चोटिल हो चुके डोमिनिक को तुरंत स्ट्रेचर के सहारे से रेस्क्यू किया गया। उन्हें बहुत ही जल्द आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि उनकी हेल्थ को लेकर फिलहाल कोई नया अपडेट तो सामने नहीं आया है। लेकिन जो कारनामा उन्होंने मैदान पर कर दिखाया उसका वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा तारीफ बटोर रहा है। फील्डिंग हो तो ऐसी।
ये भी पढ़िये : अनुष्का से भी ज्यादा खुबसूरत और हॉट है दीपक चहर की पत्नी, तस्वीरें देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले चमकी संजू सैमसन की किस्मत, टीम में दी गई है यह खास जिम्मेदारी