IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में जहां खिलाड़ी करोड़ों रुपये की बोली में सुर्खियां बटोरते हैं, वहीं कुछ कोच ऐसे भी हैं जो हर सीजन मोटी रकम कमा रहे हैं। एक हेड कोच तो ऐसा है, जिसकी फीस सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आईपीएल (IPL) के हर सीजन ये कोच करोड़ों में खेलता है और इस बार भी सबसे महंगे कोच का खिताब इसी के नाम है। दिलचस्प बात ये है कि ये शख्स टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप (World Cup) जिताने वाला भी रह चुका है।
यह दिग्गज है IPL 2025 का सबसे महंगा कोच
जी हां, यहां बात हो रही है टीम इंडिया (Team India) के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ की। टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने के बाद अब द्रविड़ आईपीएल 2025 (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं। इसके लिए उन्हें 5 करोड़ रुपये बतौर फीस दी जा रही है।
यह भी पढ़ें-6,6,6,4,4,4….,अकेले बल्लेबाज ने निकाला दिल्ली कैपिटल्स का धुंआ, 179 के स्ट्राइक रेट से कूट डाले 97 रन
कोचिंग करियर में लगातार शानदार रिकॉर्ड
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कोचिंग करियर भी उनके क्रिकेट करियर जितना ही सफल रहा है। पहले अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप जिताया, फिर सीनियर टीम को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया और अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी उनकी डिमांड सबसे ज्यादा है।
राजस्थान रॉयल्स के साथ द्रविड़ की पारी
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने राहुल द्रविड़ को बड़ी रकम देकर अपनी टीम का हेड कोच बनाया है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) उनकी टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा है और प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। फ्रेंचाइज़ी को भरोसा है कि द्रविड़ की अगुवाई में टीम एक बार फिर चैंपियन बन सकती है।
राहुल द्रविड़ हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों को तराशने में माहिर रहे हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड में नए चेहरों को मौका दिया है। यही वजह है कि टीम का प्रदर्शन इस बार बेहद संतुलित और आक्रामक नजर आ रहा है।
द्रविड़ ले रहे हैं 5 करोड़ की सैलरी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में जहां बाकी टीमों के कोच 2 से 3 करोड़ तक की फीस पर काम कर रहे हैं, वहीं द्रविड़ 5 करोड़ की सैलरी के साथ सबसे ऊपर हैं। उनकी रणनीति, कूल माइंड और मैच के हालात पढ़ने की क्षमता का ही असर है कि राजस्थान की टीम मजबूत टक्कर दे रही है।
यह भी पढ़ें-7 पारियाँ और 106 रन- आईपीएल 2025 का वो फिसड्डी खिलाड़ी, जिसने करोड़ों लेकर भी फ़्रेंचाइज़ी का डूबा दिया नाम