Indvssa3Rdtest : क्या Drs विवाद मामले में कोहली और अश्विन पर होगी कार्रवाई? सामने आया बड़ा Update

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए तीसरे टेस्ट मैच में मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा था। जहां केपटाउन टेस्ट के दौरान एक फैसला भारत के पक्ष में आते हुए DRS के कारण फिसलता दिखाई दिया। तो वहीं, चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने आसानी से मैच जीतते हुए सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया। मैच तो खत्म हो गया, लेकिन सबकी नजरें इस बात पर टीकी हुई थी कि क्या DRS Controversy पर भारतीय खिलाड़ियों के रवैये पर कोई कार्रवाई की जाएगी या नहीं? अब इस बात को लेकर सामने एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

DRS विवाद पर सामने आया बड़ा Update

Drs Controversy Virat Kohli

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच का अंत हो गया। जहां डीन एल्गर की अगुवाई वाली टीम ने सात विकेट मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। इस मैच में DRS Controversy विवाद ने सबका एटेंशन अपनी ओर खींचा जिसे, लेकर यह अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या विराट कोहली और अश्विन पर उनके अजीब रवैये को लेकर किसी तरह की कार्रवाई होगी। लेकिन, हाल ही में आए अपडेट के मुताबिक भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर इस मामले के तहत कोई कार्रवाई नहीं कि जाएगी।

Indvssa3Rdtest : क्या Drs विवाद मामले में कोहली और अश्विन पर होगी कार्रवाई? सामने आया बड़ा Update

बता दें कि मैच (INDvsSA) के दौरान तीसरे दिन आर अश्विन (R Ashwin) ने चौथी पारी में अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) को 22 रन पर एलबीडब्ल्यू कर दिया था। लेकिन थर्ड अंपायर ने ऑन-फील्ड कॉल को बदलते हुए एल्गर को नॉट आउट करार दिया था। जिसको लेकर मैदान पर Virat Kohli और अंपायर में कुछ देर कहासुनी भी देखने को मिली थी।

DRS विवाद पर सफाई देते हुए विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने DRS Controversy पर सफाई देते हुए कहा कि मैदान पर जो होता है वह बाहर से नहीं दिखता है। उन्हें और उनकी टीम को पता है कि मैच में क्या हुआ है। हालांकि उन्होंने फैसले के बारे में कुछ भी टिप्पणी करने से परहेज किया हैं ।

Virat Kohli

कोहली ने कहा, ‘हम समझ गए कि मैदान पर क्या हुआ. बाहर के लोगों को मैदान में क्या हो रहा है, इसका सटीक विवरण नहीं पता है. इसलिए मेरे लिए मैदान पर जो किया। उसे सही ठहराने की कोशिश करना और यह कहना कि हम भावनाओं में बह गए। अगर हम हावी हो जाते और वहां तीन विकेट लेते, तो शायद यही वह क्षण रहता जो खेल की दिशा बह गए. अगर हम हावी हो जाते और वहां तीन विकेट लेते, तो शायद यही वह क्षण रहता जो खेल की दिशा बदल देता.’

टीम इंडिया को किया गया आगाह

Indvssa3Rdtest : क्या Drs विवाद मामले में कोहली और अश्विन पर होगी कार्रवाई? सामने आया बड़ा Update

इस मामले में अब जो जानकारी सामने निकलकर आ रही है कि उसके मुताबिक आईसीसी मैच अधिकारियों ने किसी तरह की आधिकारिक शिकायत मैच रेफरी या आईसीसी से नहीं की है। बल्कि मैच अधिकारियों ने भारतीय टीम के व्यवहार के बारे में भारतीय टीम प्रबंधन से बात की और उन्हें इस तरह के बर्ताव को लेकर आगाह किया गया। हालांकि, अधिकारियों ने भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ किसी भी तरह की आचार संहिता की उल्लंघन का आरोप नहीं लगाया हैं। जाहिर तौर पर इससे भारतीय खिलाड़ियों को सूकून मिला होगा।