Cricketer: हर क्रिकेटर का सपना होता कि वह अपने देश के लिए इंटरनेशनल स्तर पर खेले. जिसके लिए वह सालों-साल मेहनत करता है. लेकिन उनकी एक छोटी सी गलती सालों की महनत खराब कर सकती है. ऐसा ही कुछ हाल ही में एक क्रिकेटर (Cricketer) के साथ हुआ है. बता दें कि यह खिलाड़ी सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा है. लेकिन अब वह कभी दोबारा अपने देश के लिए नहीं खेल पाएगा. आइए तो जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी….
इस स्टार Cricketer का करियर हुआ खत्म
Williams in rehab after withdrawing from national duty
Details 🔽https://t.co/PdLCiwBeiX pic.twitter.com/tifysdRPpA
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) November 4, 2025
टीम में दोबारा नहीं मिलेगा खेलने का मौका
ड्रग्स मामले में सीन विलियम्स का नाम सामने आने के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें दोबारा कभी टीम में खिलाने से इनकार कर दिया है. इस पर बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की है. जिसमें लिखा है कि, “जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि सभी अनुबंधित खिलाड़ियों से उम्मीद की जाती है कि वे पूरी व्यावसायिकता, अनुशासन और टीम प्रोटोकॉल के साथ-साथ डोपिंग रोधी नियमों का सख्ती से पालन करें।
हालांकि, संबंधित खिलाड़ी का अनुशासनहीनता और बार-बार अनुपलब्ध रहने का इतिहास रहा है, जिससे टीम की तैयारी और प्रदर्शन पर नकारात्मक असर पड़ा। यह पेशेवर और नैतिक मानकों को लेकर गंभीर चिंता का विषय है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने और भविष्य के प्रयासों में सफलता की शुभकामनाएं दी हैं।”
सीन विलियम्स का करियर
सीन विलियम्स (Cricketer) के प्रदर्शन के बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 24 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 1946 रन बनाए हैं. जबकि 164 वनडे मुकाबलों में 37.5 की औसत से 87.0 के स्ट्राइक रेट के साथ 5217 रन बनाए हैं. वहीं, विलियम्स ने 85 टी20I मैचों में 23.8 की औसत और 128.3 के स्ट्राइक रेट के साथ 1805 रन जोड़े हैं.
बता दें कि 39 साल के सीन विलियम्स ने जिम्बाब्वे के लिए 2005 में वनडे, 2013 में टेस्ट और 2006 में टी20 में उन्होंने डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली के साथ शाहरुख ने दुर्व्यवहार कर टीम से किया था बाहर छीन ली थी कप्तानी
