Due To Rain, India-Pak Match May Be Held On Reserve Day Also.

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए और ना भूलने जैसे सपना के समान होता जा रहा है। अभी तक इस टूर्नामेंट में भारत के तीन में से दो मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं। यह दोनों मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए हैं। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सुपर 4 का मुकाबला 10 सितंबर 2023 को खेलना निश्चित था। लेकिन बारिश के कारण उस मैच को निलंबित कर दिया गया है। अब यह मैच रिजर्व डे पर रखा गया है। जो रिजर्व डे आज यानी 11 सितंबर 2023 को है। आज भारत-पाक (IND vs PAK) की उसी जगह से शुरुआत करने वाली हैं, जहां कल का मैच समाप्त हुआ था।

रिजर्व डे पर भी मैच होगा रद्द

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

आपको बताते चलें कि भारत-पाक (IND vs PAK) के बीच का यह मैच रिजर्व डे पर तो पहुंच चुका है। लेकिन आज के दिन भी कोलंबो में घनघोर बारिश हो रही है। बारिश का आलम ऐसा है कि यह मैच को एक बार फिर से रद्द करवा सकती है। क्योंकि अभी सुबह तक भी बारिश हो रही है और शाम को मैच के दौरान भी बारिश होने के 90 से 95% चांस बताए जा रहे हैं। ऐसे में बारिश एक बार फिर से बाधा बनने वाली है और क्रिकेट फैंस का मजा भी किरकिरा करने वाली है।

यदि बारिश के कारण आज यानी 11 सितंबर 2023 को रिजर्व डे के दिन भी भारत-पाक (IND vs PAK) का मैच नहीं हुआ। तो फिर इस मैच को भी रद्द किया जा सकता है। रद्द होने की स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक अंक देकर संतुष्ट किया जाएगा। इसके बाद सुपर 4 के नियमों के अनुसार भारतीय टीम के पास केवल एक अंक होगा, तो वहीं पाकिस्तान की टीम तीन अंको के साथ यहाँ भी टॉप पर रहने वाली है। भारत के लिए यह मैच बहुत ज्यादा जरूरी भी है।

न्यूज़ीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए किया टीम का ऐलान, इन 11 खिलाड़ियों को मिला मौका, तो भारत के सबसे बड़े दुश्मन की हुई वापसी 

भारत की बाहर होने की संभावना तय

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

गौरतलब है कि यदि भारत-पाक (IND vs PAK) के बीच यह मैच रद्द होता है, तो भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावना ओर ज्यादा बढ़ जाती है। क्योंकि बिना मैच खेले टीम को एक अंक मिलेगा, इसके बाद भारत के दो मैच होने वाले हैं। जिसमें टीम इंडिया को बांग्लादेश और श्रीलंका का सामना करना है। श्रीलंका की टीम इस समय काफी मजबूत स्थिति में हैं, यदि श्रीलंका भारत को हरा देती है तो भारतीय टीम शत प्रतिशत इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और श्रीलंका व पाकिस्तान फाइनल खेल सकती है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान को इस मैच के रद्द होने से फायदा मिलेगा। वह फाइनल के ओर नजदीक चली जाएगी। इसके बाद उस टीम को श्रीलंका को केवल हारना ही होगा।

इसे भी पढ़ें:- बारिश की वजह से फैंस की उम्मीदों पर फिरा पानी, अब रिजर्व डे पर नहीं बल्कि इस दिन होगा भारत-पाक मुकाबला

एशिया कप से ठीक पहले राहुल द्रविड़ ने छोड़ी टीम इंडिया की कोचिंग, आनन-फानन में वीवीएस लक्ष्मण को बनाया गया नया हेड कोच

"