Posted inक्रिकेट

इन 3 वजह से रोहित शर्मा के फैंस विराट कोहली से करते हैं नफरत, बोलते हैं हमेशा भला-बुरा

Due-To-These-3-Reasons-Rohit-Sharmas-Fans-Hate-Virat-Kohli-Always-Say-Good-And-Bad

2. कोहली ले जाते हैं क्रेडिट

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले कई सालों में कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्हें रन चेज़ मशीन भी कहा जाता है. लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस इस बात से भी विराट से नाराज रहते हैं कि हर मैच का क्रेडिट विराट को मिलता है. टीम की किसी भी जीत में सारा फोकस विराट पर ही रहता है. कप्तान होने के बाद भी रोहित को बहुत कम क्रेडिट दिया जाता है.