2. कोहली ले जाते हैं क्रेडिट
विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले कई सालों में कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्हें रन चेज़ मशीन भी कहा जाता है. लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस इस बात से भी विराट से नाराज रहते हैं कि हर मैच का क्रेडिट विराट को मिलता है. टीम की किसी भी जीत में सारा फोकस विराट पर ही रहता है. कप्तान होने के बाद भी रोहित को बहुत कम क्रेडिट दिया जाता है.