Due To These 3 Reasons, Rohit-Virat Should Now Retire From Test Cricket
Retirement

Retirement: वर्तमान समय में टीम इंडिया के दो सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। विराट ने पर्थ टेस्ट में शतक जरूर जड़ा था, लेकिन उनके बल्ले से कोई प्रभावशाली पारी नहीं निकली है। हिटमैन का हाल तो इससे भी ज्यादा खराब है। वे दहाई का आंकड़ा छूने के लिए भी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में आइये आपको 3 ऐसे कारण बताते हैं, जिसके चलते दोनों को संन्यास (Retirement) की घोषणा कर देनी चाहिए।

इन 3 वजह से ले लेना चाहिए संन्यास

खराब फॉर्म

Rohit - Virat
Rohit – Virat

रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब फॉर्म किसी से छुपी नहीं है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दोनों ही बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे। रोहित – विराट के भूतकाल के आंकड़ें काफी शानदार हैं, लेकिन अब दोनों ही खिलाड़ियों के लिए यह संन्यास (Retirement) लेने के उचित समय होगा।

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते में आई दरार, एक्टर ने सरेआम झटका हाथ, वायरल हुआ VIDEO

युवाओं के लिए मौका

Rohit Sharma And Virat Kohli
Rohit Sharma And Virat Kohli

टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए हजारों प्रतिभाशाली युवा कतार में बैठे है। इसमें सबसे बड़ा उदाहरण अभिमन्यु ईश्वरन का है। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा खेल दिखाने के बाद वे कई बार भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल सका है। ऐसे में रोहित – विराट के रिटायरमेंट (Retirement) के बाद नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।

जिम्मेदारियां हुई पूरी

Rohit And Virat
Rohit And Virat

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट के विकास में काफी योगदान दिया है। इसके अलाव अब नई पीढ़ी के स्टार खिलाड़ी भी तैयार हो चुके हैं। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे प्लेयर्स खुद को अगले सुपर स्टार खिलाड़ी के रूप में पहचान दिला रहे हैं। मगर रोहित – विराट के चलते उन्हें पर्याप्त एक्सपोजर नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में अब दोनों दिग्गजों के लिए संन्यास (Retirement) लेने का समय आ चुका है।

यह भी पढ़ें: 2027 वर्ल्ड में रोहित शर्मा होंगे बाहर, इस दिग्गज खिलाड़ी को BCCI बनाएगी ODI का नया कप्तान खेल चुका है हजारों मैच