Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपने संन्यास को लेकर चर्चा में है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे वनडे और टेस्ट फॉर्मेट से भी जल्द संन्यास ले सकते है। हालांकि इन सभी अटकलों पर किंग कोहली ने विराम लगाते हुए फिलहाल रिटायरमनेट से इनकार कर दिया है।
इसी कड़ी में आज हम आपको उन 2 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनका करियर किंग कोहली की वजह से बर्बाद हो रहा है। यानी कि कोहली के रहते इन खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा….
इन 2 बल्लेबाजों का करियर हो रहा बर्बाद
1.सरफराज खान

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम स्सटार बल्लेबाज सरफराज खान का है। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा भारतीय टीम में आए सरफराज खान ने टेस्ट टीम के लिए डेब्यू कर भी लिया है और अपना प्रभाव भी छोड़ा है। पिछले साल भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आई इंग्लैंड की टीम के खिलाफ उन्होंने ने डेब्यू किया था। इस सीरीज में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित भी किया था।
अभी तक सरफराज ने भारत के लिए खेले छह मैचों में 371 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। लेकिन टीम इंडिया में नंबर 3 पर विराट कोहली (Virat Kohli) जमे हुए है। ऐसे में उन्हें रहते सरफराज खान को टीम में मौका मिलना थोड़ा मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: 6,4,4,4,4,4,4,4… इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, सभी रिकार्ड्स ध्वस्त करते हुए खेली 374 रन की
2.करुण नायर

इस लिस्ट में दूसरा नाम घरेलू क्रिकेट में शतकों की झड़ी लगाने वाले करुण नायर का है। आपको बता दें, नायर टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से तिहरा शतक जड़ने वाले मात्र दूसरे खिलाड़ी है। उन्होंने 2016 में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में तिहरा शतक लगाया था। और उसके बाद उनकी टीम में जगह नहीं बन पाई थी।
नायर आमतौर पर तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते लेकिन किंग कोहली के टीम में रहते किसी अन्य खिलाड़ी को इस नंबर पर जगह मिलना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में करुण नायर के शानदार प्रदर्शन के बाद फैंस उन्हें एक बार फिर टीम में शामिल करने की मांग उठा रहे है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 शुरू होने से 48 घंटे पहले घूमा BCCI का दिमाग, बदल डाले दो बड़े नियम