श्रीलंका टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को आखिर कौन नहीं जानता. दुनियाभर में अपने प्रदर्शन से इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने वाले इस खिलाड़ी ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो. लेकिन उनकी चर्चा अक्सर होती रहती है. विश्व के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल इस खिलाड़ी के बेटे ने कुछ ऐसा किया है जिसके चलते एक बार फिर लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) चर्चाओं में आ गए हैं. उनके बेटे ने मेजर क्रिकेट लीग में गेंदबाजी कर सभी को चौंका दिया है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
मुंबई से जुड़े छोटे मलिंगा
एक दौर में गेंदबाज के तौर पर पूरी दुनिया में खास नाम कमा चुके लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) अब मौजूदा दौर में गेंदबाजी कोच के तौर पर नई पारी की शुरूआत कर चुके हैं. आईपीएल (IPL) में वह पिछले दो सालों से राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी के लिए गेंदबाजी कोच के तौर पर अपना योगदान दे रहे हैं. अब अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) में वह एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) की टीम से इसी पद के तौर पर जुड़े हैं.
बेटे ने उखाड़ा मिडिल स्टंप
हाल ही में एमआई फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें मलिंगा के बेटे दुविन नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके पिता उन्हें ट्रेनिंग भी दे रहे हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का बेटा बिल्कुल पिता की तरह की गेंदबाजी कर रहा है. दोनों का एक्शन लगभग एक जैसा है.
वीडियो में मलिंगा (Lasith Malinga) कहते हुए सुनाई देते हैं कि,
“नेचुरल एक्शन, उसे गेंद को सीधा और तेज फेंकने की कोशिश करनी चाहिए. अगर वह ये चीज समझ जाता है तभी उसे और चीजें सीखने को मिलेंगी. वहीं इसी बीच दुविन एक बेहतरीन यॉर्कर फेंकते हुए मिडिल स्टंप को उखाड़ देते हैं. ये नजारा देख पिता के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने बेटे को गले से लगा लिया. इस वीडियो के कैप्शन में फ्रेंचाइजी ने लिखा, ‘जैसा पिता, वैसा बेटा. दुविन मलिंगा के पास बेस्ट शिक्षक हैं. हमें पता है.”
MLC 2023 में MI न्यूयॉर्क का ऐसा रहा है प्रदर्शन
एमएलसी में अभी तक एमआई टीम के प्रदर्शन की बात करें तो कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड की कप्तानी में अभी तक मुंबई ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की है. जबकि 2 मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिका में अभी एमआई चौथे पायदान पर है.
यह भी पढ़ें: IND vs WI : यशस्वी-रोहित के बाद चमके कोहली, तो ये बल्लेबाज हुए फ्लॉप, भारत ने पहले दिन जोड़े 288 रन