33 की उम्र में सौरभ तिवारी बने कप्तान
दरअसल पूरे चार साल बाद देवधर ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है. आखिरी बार साल 2020 में इस टूर्नामेंट का आयोजन कोरोना के चलते नहीं हो सका था. लेकिन इस बार ये वनडे फॉर्मेट में आयोजित कराने का फैसला किया गया है. इसकी शुरूआत 24 जुलाई से होगा. जबकि इसका फाइनल मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा. कुल 6 टीमें देवधर ट्रॉफी में हिस्सा ले रही हैं. जिसके लिए धीरे-धीरे सभी टीमें अपने स्क्वॉड का ऐलान कर रही हैं. अब ईस्ट जोन ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है और इसकी कप्तानी सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) के हाथो में सौंपी है.
इन आईपीएस स्टार्स ने टीम में बनाई जगह
झारखंड के सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) 24 जुलाई से तीन अगस्त तक पुड्डुचेरी में आयोजित होने वाली देवधर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में ईस्ट जोन की कमान संभालेंगे. वहीं उपकप्तानी तूफानी ओपनर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को दी गई है. इसके साथ ही आईपीएल 2023 में प्रदर्शन से चर्चाओं में आने वाले स्टार खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय दल का हिस्सा बनाया गया है. जिसमें रियान पराग, शाहबाज अहमद, आकाश दीप जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं. ईस्ट जोन इस टूर्नामेंट में 24 जुलाई को अपना पहला मैच सेंट्रल जोन के खिलाफ खेलेगी.
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गड़ी होंगे निगाहें
हालांकि रियान पराग के लिए आईपीएल 2023 बेहद खराब गुजरा था. इस सीजन में वो बल्ले और गेंद दोनों से ही फ्लॉप रहे थे. राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 मैच खेलते हुए महज 78 रन बनाए थे. ऐसे में देवधर ट्रॉफी के जरिए अच्छा प्रदर्शन कर फॉर्म में वापसी के लिए उनके पास अच्छा मौका होगा.
वहीं, आरसीबी की तरफ से खेलते हुए शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने 10 मैचों में सिर्फ 42 रन बनाए और 1 विकेट झटका था. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले अभिषेक पोरेल भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे. उम्मीद है कि ये टूर्नामेंट इन खिलाड़ियों के एक अच्छा मौका साबित हो सकता है. वहीं बात करें सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) की तो उन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी.
ऐसी है ईस्ट जोन की 15 सदस्यीय टीम
सौरभ तिवारी (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, सुदीप घरामी, सुभ्रांशु सेनापति, ऋषभ दास, उत्कर्ष सिंह, कुमार कुशाग्र, अभिषेक पोरेल, विराट सिंह, रियान पराग, शाहबाज अहमद, अविनव चौधरी, मणिशंकर मूरा सिंह, मुक्तार हुसैन और आकाश दीप.
यह भी पढ़ें: शतक जड़ते ही घमंड से चूर हुए यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली के आगे ही वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को दी गंदी-गंदी गालियां