Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6…, एक ही टेस्ट पारी में 1107 रन, ऑस्ट्रेलिया के टॉप-4 बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम

Ek Hi Test Pari Me 1107 Run, Australia Ke Top-4 Ballebajo Ne Machaya Kohraam
ek hi test pari me 1107 run, Australia ke top-4 ballebajo ne machaya kohraam

Australia: क्रिकेट इतिहास में कुछ पारियां ऐसी होती हैं, जिनकी गूंज आज भी सुनाई देती है। ऐसा ही एक अविश्वसनीय और ऐतिहासिक कारनामा ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने कर दिखाया है। जिसमें उनके बल्लेबाजों ने 1107 रनों का पहाड़ खड़ा कर न सिर्फ पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त किए, बल्कि क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में एक नया और स्वर्णिम अध्याय भी जोड़ दिया। यह पारी केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं रही, बल्कि खेल की परिभाषा को ही नई ऊंचाइयों तक ले गई। आइए जानते हैं कंगारू टीम की इस ऐतिहासिक पारी के बारे में विस्तार से…..

Australia ने टेस्ट पारी में बनाए 1107 रन

Australia
Australia

दरअसल हम जिस मैच की बात कर रहे है, 1926-27 के शैफ़ील्ड शील्ड टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की घरेलू टीमें विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच खेला गया था। यह मैच क्रिकेट इतिहास का एक यादगार मुकाबला बन गया। जहां विक्टोरिया की टीम ने पहली पारी में 1107 रन बनाकर ऐसा रिकॉर्ड कायम किया, जो आज तक कोई नहीं तोड़ सका है। यह स्कोर अब भी विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा टीम स्कोर माना जाता है और इतिहास के पन्नों में दर्ज है।

यह भी पढ़ें: मेघालय के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी का फिर चला बल्ला, 310 के स्ट्राइक रेट से दनादन रन बनाए

बल्लेबाजों में बरपाया कहर

मैच की शुरुआत से ही विक्टोरिया (Australia) के बल्लेबाजों ने न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाजों पर पूरी तरह दबदबा बना लिया। बल्लेबाजी क्रम के लगभग हर खिलाड़ी ने अहम योगदान दिया, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां आर्थर मैलिंगटन और बिल पोंसफोर्ड की पारियों ने बटोरीं। बिल पोंसफोर्ड ने इस ऐतिहासिक मुकाबले में शानदार दोहरा शतक जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उनका शॉट चयन और स्ट्रोकप्ले इतना प्रभावशाली था कि न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए।

टॉप-4 बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम

इस मैच में विक्टोरिया (Australia) के टॉप चार बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रनों का अंबार लगा दिया। पारी की शुरुआत बिल वुडफुल (133 रन) और बिल पोंसफोर्ड (352 रन) ने की और पहले विकेट के लिए 375 रनों की विशाल साझेदारी कर मजबूत नींव रखी। इसके बाद स्टैन हेंड्री ने मोर्चा संभालते हुए तेजी से रन बटोरें और अपना शतक पूरा किया।

न्यू साउथ वेल्स ने जैसे ही दो बल्लेबाजों को आउट कर थोड़ी राहत महसूस की, जैक राइडर (295 रन) ने पारी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। उन्होंने अन्य बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी लेकिन अहम साझेदारियां करते हुए टीम स्कोर को ऐतिहासिक 1107 रन तक पहुंचाया। जैक राइडर ने सिर्फ 245 मिनट में 33 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 295 रनों की शानदार पारी खेली।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या फिर से बनेंगे टीम इंडिया के टी20 कप्तान, BCCI ने इन कारणों से लिया बड़ा फैसला

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...