Posted inक्रिकेट

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर सुनकर एकता कपूर को आई सुशांत की याद, कहा “कभी सोचा नहीं था……”

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर सुनकर एकता कपूर को आई सुशांत की याद, कहा &Quot;कभी सोचा नहीं था......&Quot;

हिंदी सिनेमा से जुड़े और उसे देखने वाले हर शख्स का दिल बीते दिन से ही भारी है। अब तक इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे हैं।गुरुवार को दिल का दौड़ा पड़ने से सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था, जिसके बाद शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बात से कई लोगों को सुशांत की याद आ गई है, चूंकि वो भी बस एक दिन ऐसे ही सभी को अकेला छोड़ कर चले गए थे।

शोक में डूबी एकता कपूर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

कई सोशल मीडिया यूजर्स और फैन्स की तरह ही एकता कपूर को भी सिद्धार्थ के निधन की बात सुशांत सिंह राजपूत की याद आई। एकता ने अपने पोस्ट में सुशांत का नाम तो नहीं लिखा लेकिन इस बात का इशारा जरूर किया। एकता ने सिद्धार्थ की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘कल से स्तब्ध हूं। पिछले साल की ही तरह डूबा हुआ महसूस हो रहा है।’

एकता बोली नहीं सोचा था ऐसे होगा दोनों का अंत

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर सुनकर एकता कपूर को आई सुशांत की याद, कहा &Quot;कभी सोचा नहीं था......&Quot;

अपने पोस्ट के कैप्शन में एकता कपूर ने आगे लिखा,

‘दो यंग लोग और उनकी बिना प्लान की हुई नियति। कभी सोचा नहीं था कि अगस्त्य की कहानी का अंत ऐसा होगा। परिवार, करीबियों और फैंस को साहस मिले। हमारे शो को जितना प्यार मिला, उसे देखकर मैं कह सकती हूं कि फैंस उसे वाकई बहुत प्यार करते हैं। रेस्ट इन पीस सिद्धार्थ।’

पहले सुशांत और अब सिद्धार्थ

गौरतलब है कि जिस तरह से सिद्धार्थ शुक्ला के गुजर जाने की खबर 2 सितंबर को सुबह सामने आई, कुछ वैसे ही 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सामने आई थी। हालांकि सुशांत के परिजनों का कहना है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थी और केस की जांच अब भी जारी है।