Electricians-Son-To-Replace-Shubman-Gill-In-Team-India-For-World-Cup-2023

Team India: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को श्रीलंका के पल्लेकेले में एशिया कप 2023 का मैच खेला गया। यह पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट का दूसरा और ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच था, जबकि भारत ने अपने अभियान की शुरुआत की। मगर बारिश से प्रभावित इस बहुप्रतीक्षित मैच का परिणाम नहीं निकल सका।

हालांकि, जितना भी मैच हुआ उसने भारत की वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी, जो अक्टूबर – नवंबर में भारत में ही खेला जाना है। टीम इंडिया के टॉप आर्डर के बल्लेबाज एक के बाद एक अपने विकेट गवांते चले गए। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि नीली जर्सी वाली टीम से एक बड़े खिलाड़ी की छुट्टी हो सकती है।

इस खिलाड़ी को किया जाएगा बाहर

Shubhman Gill
Shubhman Gill

शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों प्रदर्शन से वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को हकीकत सबके सामने आ गई है। ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति आगामी वर्ल्ड कप के लिए टॉप आर्डर में कुछ बड़े बदलाव करे।

कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को टॉप ऑर्डर से हटाना तो असंभव है। मगर शुभमन गिल को रिप्लेस किया जा सकता है, जिनका इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है।

वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ भी गिल काफी असहज नजर आ रहे थे। उन्होंने 32 गेंदों में एक चौके की मदद से सिर्फ 10 रन बनाए। वे उस समय फ्लॉप हुए, जब टीम को उनकी सख्त जरूरत थी। ऐसे में अब टीम में उनकी जगह सवालों के घेरे में आ गई है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: विकलांग पाकिस्तानी फैन के लिए विराट कोहली ने किया ऐसा काम, देखकर 140 करोड़ भारतवासी ठोक रहे हैं सलाम 

इलेक्ट्रीशियन के बेटे को मिलेगा मौका

Tilak Varma
Tilak Varma

शुभमन गिल के स्थान पर टीम मैनेजमेंट तिलक वर्मा को मौका दे सकती है, जिन्होंने आईपीएल 2023 में हाल ही में टीम इंडिया (Team India) के लिए बढ़िया प्रदर्शन दिखाया। इस दौरान तिलक ने भले ही तीसरे नंबर पर या उससे नीचे बल्लेबाजी की, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने भी अपने बैटिंग क्रम में बदलाव के बाद अपने आप को और बेहतर ढंग से साबित किया है। आपको बता दें कि रोहित पहले मध्यक्रम में, जबकि विराट वनडे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी किया करते थे।

ऐसे में संभावना है कि अपने परिवार के भरण पोषण करने वाले इलेक्ट्रीशियन नागराजू वर्मा के बेटे तिलक वर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह मिल जाए।

आईपीएल में दिखाया है कमाल

Tilak Varma
Tilak Varma

इंडियन प्रीमियर लीग में तिलक वर्मा पिछले दो वर्षों से मुंबई इंडियन के लिए खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आईपीएल की संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम के लिए फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई। आईपीएल 2023 में उनके प्रदर्शन की बात करें, तो तिलक ने 11 मैचों में  42.88 की औसत और 164.11 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए। वहीं, आईपीएल 2022 में उन्होंने 14 मुकाबलों में 36.09 की औसत और 131.02 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां निकली।

यह भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर खिलाड़ी को मिली वर्ल्ड कप में एंट्री, इस बड़ी वजह से अचानक बदले क्रिकेट के नियम!