एमएस धोनी (MS Dhoni) की उम्र भले ही 41 के पार हो चुकी हो, मगर मैदान पर उनकी फिटनेस ने तो सभी क्रिकेटप्रेमियों को दंग कर दिया है। एमएस धोनी भले ही शुक्रवार (31 मार्च 2023) को आईपीएल के इस सीजन का ओपनिंग मैच हार गए हों, मगर वे अपने फैंस का दिल जीत गए। बता दें कि धोनी को गुजरात टाइटंस के विरुद्ध खेले गए इस मैच में चोट लग गई थी, मगर इसके बाद भी उनका जज्बा बिल्कुल भी कम नहीं हुआ। वे बुरी तरह दर्द से कराहे भी थे, लेकिन बावजूद इसके धोनी मुस्कुराते रहे। हालाँकि, इस दृश्य के बाद लोग उनके करियर पर भी सवाल खड़े करने लगे हैं।
धोनी हुए चोटिल
आपको बताते चलें कि यह दृश्य गुजरात कि पारी के 19वें ओवर में देखने को मिला था। गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज राहुल तेवतिया को चैन्नई की टीम के दीपक चाहर दूसरी गेंद डालने आए तो ये गेंद लेग स्टंप से थोड़ी दूर पीछे की ओर चली गई। इस पर तेवतिया ने शॉट भी मारने की कोशिश की थी, मगर गेंद उनके शू से लगकर थर्ड मैन की तरफ जाने लगी।
वहीं बॉल को जाते देख विकेट के पीछे खड़े एमएस धोनी (MS Dhoni) ने शानदार डाइव लगाई, इस डाइव के कारण उनका पंजा मुड़ गया और वे वहीं दर्द से कराह उठे। धोनी का ये हाल देख तत्काल प्रभाव से फिजियो आए और उनको संभाला। एमएस धोनी का दर्द कम नहीं हुआ तो वे गर्दन को नीचे करके अपने हाथ घुटनों पर रखे खड़े रहे, लेकिन कुछ देर बाद जब वे उठे तो चेहरा मुस्कुराता हुआ दिखाई दिया।
मैच के बाद धोनी ने कही ये बातें
गौरतलब है कि ये मैच चैन्नई ने 5 विकेट गवां दिया, लेकिन इसके बावजूद एमएस धोनी (MS Dhoni) युवाओं को ही आगे आने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि युवाओं के लिए इस फॉर्मेट में आगे आना महत्वपूर्ण है। राज के पास स्पीड है और वह वक्त के साथ बेहतर होता जाएगा। मगर नो-बॉल ऐसी चीज है जो आपके कंट्रोल में है, इसलिए आपको उस पर जरूर ही काम करने की जरूरत है। एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आगे कहा कि मुझे लगा कि दो बाएं हाथ के बल्लेबाज शानदार विकल्प होंगे इसलिए मैं उनके साथ आगे बढ़ा। मगर शिवम दुबे गेंदबाजी के लिए एक खास विकल्प था और मैं कुल मिलाकर गेंदबाजों के साथ सरल महसूस कर रहा था।
ये देखिए वीडियो:-
— Main Dheet Hoon (@MainDheetHoon69) April 1, 2023
इसे भी पढ़ें:-