पहले ही मैच में महेंद्र सिंह धोनी के करियर का अंत, घुटने में लगी भयानक चोट, वीडियो वायरल

एमएस धोनी (MS Dhoni) की उम्र भले ही 41 के पार हो चुकी हो, मगर मैदान पर उनकी फिटनेस ने तो सभी क्रिकेटप्रेमियों को दंग कर दिया है। एमएस धोनी भले ही शुक्रवार (31 मार्च 2023) को आईपीएल के इस सीजन का ओपनिंग मैच हार गए हों, मगर वे अपने फैंस का दिल जीत गए। बता दें कि धोनी को गुजरात टाइटंस के विरुद्ध खेले गए इस मैच में चोट लग गई थी, मगर इसके बाद भी उनका जज्बा बिल्कुल भी कम नहीं हुआ। वे बुरी तरह दर्द से कराहे भी थे, लेकिन बावजूद इसके धोनी मुस्कुराते रहे। हालाँकि, इस दृश्य के बाद लोग उनके करियर पर भी सवाल खड़े करने लगे हैं।

धोनी हुए चोटिल

पहले ही मैच में महेंद्र सिंह धोनी के करियर का अंत, घुटने में लगी भयानक चोट, वीडियो वायरल

आपको बताते चलें कि यह दृश्य गुजरात कि पारी के 19वें ओवर में देखने को मिला था। गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज राहुल तेवतिया को चैन्नई की टीम के दीपक चाहर दूसरी गेंद डालने आए तो ये गेंद लेग स्टंप से थोड़ी दूर पीछे की ओर चली गई। इस पर तेवतिया ने शॉट भी मारने की कोशिश की थी, मगर गेंद उनके शू से लगकर थर्ड मैन की तरफ जाने लगी।

वहीं बॉल को जाते देख विकेट के पीछे खड़े एमएस धोनी (MS Dhoni) ने शानदार डाइव लगाई, इस डाइव के कारण उनका पंजा मुड़ गया और वे वहीं दर्द से कराह उठे। धोनी का ये हाल देख तत्काल प्रभाव से फिजियो आए और उनको संभाला। एमएस धोनी का दर्द कम नहीं हुआ तो वे गर्दन को नीचे करके अपने हाथ घुटनों पर रखे खड़े रहे, लेकिन कुछ देर बाद जब वे उठे तो चेहरा मुस्कुराता हुआ दिखाई दिया।

मैच के बाद धोनी ने कही ये बातें

पहले ही मैच में महेंद्र सिंह धोनी के करियर का अंत, घुटने में लगी भयानक चोट, वीडियो वायरल

गौरतलब है कि ये मैच चैन्नई ने 5 विकेट गवां दिया, लेकिन इसके बावजूद एमएस धोनी (MS Dhoni) युवाओं को ही आगे आने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि युवाओं के लिए इस फॉर्मेट में आगे आना महत्वपूर्ण है। राज के पास स्पीड है और वह वक्त के साथ बेहतर होता जाएगा। मगर नो-बॉल ऐसी चीज है जो आपके कंट्रोल में है, इसलिए आपको उस पर जरूर ही काम करने की जरूरत है। एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आगे कहा कि मुझे लगा कि दो बाएं हाथ के बल्लेबाज शानदार विकल्प होंगे इसलिए मैं उनके साथ आगे बढ़ा। मगर शिवम दुबे गेंदबाजी के लिए एक खास विकल्प था और मैं कुल मिलाकर गेंदबाजों के साथ सरल महसूस कर रहा था।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:-

20 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में हासिल की पर्पल कैप, चेन्नई के लिए भविष्य में करेगा कमाल

“हम जीत तो गए लेकिन…”, CSK के खिलाफ जीत के बाद भी खुश नहीं हुए हार्दिक, सरेआम BCCI को इस वजह से लगाई लताड़