Eng Vs Ind: क्या तीसरे दिन भी बारिश डालेगी मैच में खलल? जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
ENG vs IND: क्या तीसरे दिन भी बारिश डालेगी मैच में खलल? जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन से ही बारिश ने रोमांच मोड़ पर खेल का मजा किरकिरा किया है। जहां दूसरे दिन के खेल में भी बारिश ने मैच शुरु होने के बाद दस्तक दी, तो उसके बाद 2 बार मैच को बीच में ही रोकना पड़ा।

वहीं इस मैच के तीसरे दिन यानी 3 जुलाई को भी बारिश के होने की संभावना जताई जा रही है। आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते है कि क्या तीसरे मैच (ENG vs IND) में बारिश मैच में बांधा डाल सकती है या नहीं?

ENG vs IND: जानें तीसरे दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Eng Vs Ind: जानें तीसरे दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल?
Eng Vs Ind: जानें तीसरे दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल?

दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन बारिश ने रोमांचक मोड पर खेल का मजा किरकिरा कर दिया था। जिसके कारण जहां पहले दिन के खेल में एक बार बारिश के चलते मैच को रोका गया। लेकिन दूसरे दिन तो बारिश ने हद ही कर दी जब एक बार नहीं 2 बार खेल को रोकना पड़ा।

अब ऐसे में कल यानी 3 जुलाई को बर्मिंघम के मौसम को लेकर बारिश की संभावना जताई जा रही है। जहां रविवार को तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्यियस होने की उम्मीद है, ऐसे में आसमान पर बादल छाए हुए नजर आ सकते है। करीबन 25% अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश खेल में खलल डाल सकती है।

ENG vs IND: दूसरे दिन के अंत में 332 रनों से पीछे है इंग्लैंड टीम

Eng Vs Ind: दूसरे दिन के अंत में 332 रनों से पीछे है इंग्लैंड टीम
Eng Vs Ind: दूसरे दिन के अंत में 332 रनों से पीछे है इंग्लैंड टीम

दरअसल इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। जहां दूसरे मैच में बारिश ने खलल डालते हुए मैच का मजा किरकिरा किया। तो वहीं टीम इंडिया ने पहले सेशन में ऑलआउट होते हुए 416 रनों का आकंडा हासिल किया। तो वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड टीम पीछा करते हुए दूसरे दिन के अंत तक 84 रन ही बना पाई। लेकिन अभी भी इंग्लैंड टीम ENG vs IND मैच में भारत से पहली पारी में 332 रन पीछे हैं।

"