इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच 1 जुलाई से पांचवां रिशेड्यूल टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबास्टेन में खेला जाएगा। बता दें ये मैच पिछले साल कोरोना के बढ़ते मामले के चलते स्थिगित कर दिया गया था, जिसमें फिलहाल भारतीय टीम 2-1 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया की नजरें जहां सीरीज जीतने पर रहेंगी, वहीं इंग्लैंड की टीम सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगी।
बता दें इस मैच (ENG vs IND) को टीवी पर देखने का रोमांच दोगुना होने वाला है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार मैच को टीवी पर देखने का मजा कई गुना किया जाए। इस बीच स्काई स्पोर्ट्स एक और इनोवेशन पहली बार टेस्ट क्रिकेट की कवरेज को दिलचस्प बनाने के लिए कर रहा है, जिसमें अब शॉर्ट लेग पर खड़े खिलाड़ी के हेलमेट पर कैमरा लगा होगा।
ENG vs IND: इंग्लैंड का ये खिलाड़ी कैमरा लगाकर करेगा फील्डिंग

दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच 1 जुलाई से खेली जाने वाला पांचवा टेस्ट मैच के क्रिकेट कवरेज में एक इनोवेशन शुरू किया जाएगा। जिसमें इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी ओली पोप शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करते हुए अपने हेलमेट पर एक कैमरा पहने हुए होंगे। जो कि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार देखा जाएगा। बता दें इसे आईसीसी और ईसीबी दोनों ने मंजूरी दे दी है। इस तरह दर्शकों को एक अलव व्यू देखने को मिलेगा और इस मैच का रोमांच दोगुना होगा।
ENG vs IND: दर्शकों को मैच देखने में आएगा डबल मजा

वहीं स्काई स्पोर्ट्स को ये उम्मीद है कि यह “दर्शकों को बीच में क्रिकेट के एक्शन का एक अनूठा दृश्य देगा”। हालांकि कैमरा किसी भी तरह की आवाज को रिकॉर्ड नहीं करेगा कि खिलाड़ी एक-दूसरे से क्या कहते हैं। ऐसे में इस बात की कोई चिंता नहीं है कि आप फील्डर के तौर पर बल्लेबाज से या बल्लेबाज के तौर पर फील्डर, विकेटकीपर या गेंदबाज से क्या कहते हैं।