ENG vs IND: लंदन के ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच (ENG vs IND) के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड पर 52 रनों की अहम बढ़त बना ली है। दिन खत्म होने पर भारत का स्कोर 75/2 था, जिसमें यशस्वी जायसवाल के शानदार नाबाद 51 रन का सबसे बड़ा योगदान रहा। भारत ने केएल राहुल (7) और साई सुदर्शन (11) के रूप में कुछ विकेट जल्दी गंवा दिए, लेकिन जायसवाल ने आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाज़ी करते हुए न सिर्फ पारी को थामा, बल्कि भारत को महत्वपूर्ण बढ़त भी दिला दी है। आइये आपको ओवल टेस्ट के दूसरे दिन की विस्तार से जानकारी देते हैं।
ENG vs IND: गेंदबाजों ने ढहाया कहर

भारत की दूसरी पारी (ENG vs IND) शुरू होने से पहले मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी को 247 रनों पर समेट दिया। दोनों गेंदबाज़ों ने चार-चार विकेट झटके और विष्फोटक शुरू करने वाली इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 23 रन की मामूली बढ़त लेने दी। सिराज ने जबरदस्त अनुशासन और आक्रामकता के साथ गेंदबाज़ी की और मेजबानों के मिडिल ऑर्डर में सेंध लगाई। वहीं, टी ब्रेक से ठीक पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दो बड़े विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इस तेज़ गेंदबाज़ी जोड़ी के प्रयासों से भारत ने मुकाबले में वापसी की बल्कि अंतिम दो सत्र को भारत की तरफ मोड़ दिया।
Real Also: IPL में हुए फ्लॉप, अब DPL 2025 में मिल रहा है कमबैक का मौका , ये 3 खिलाड़ी फिर से चमकने को तैयार
इंग्लैंड ने की धमाकेदार शुरुआत
इंग्लैंड की पहली पारी की शुरुआत धमाकेदार रही। बेन डकेट और ज़ैक क्रॉली ने आक्रामक रुख अपनाया और सिर्फ 7 ओवर में 50 रन जोड़ दिए। हालांकि, आकाशदीप ने डकेट को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा, लेकिन क्रॉली की तेज़तर्रार फिफ्टी ने इंग्लैंड को लंच तक 109/1 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया था। मगर समय बीतने के साथ ही भारतीय गेंदबाज मुकाबले में हावी होते चले गए
भारत की पहली पारी की बात करें तो इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिन्सन मेहमान टीम के बल्लेबाजों पर जमकर कहर ढहाया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला पांच विकेट हॉल लेते हुए भारत को 224 रनों पर ढेर करने बड़ा योगदान दिया।
खराब थी दिन की शुरुआत
भारत के लिए दूसरे दिन (ENG vs IND) की शुरुआत बेहद खराब रही। वॉशिंगटन सुंदर और करुण नायर जल्दी पवेलियन लौट गए, जिससे इंग्लैंड ने मैच पर अपनी पकड़ और मज़बूत कर ली। इतना ही नहीं भारत ने अपने अंतिम 4 विकेट को 6 रन के भीतर ही गंवा दिए। उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाज तीसरे दिन संभल कर बल्लेबाजी करें और टीम को बड़े स्कोर तक पहुचाएं। फ़िलहाल क्रीज पर यशस्वी जायसवाल (51) और नाईट वॉचमैन के रूप में मैदान पर उतरे आकाशदीप (4) डटे हुए हैं।
Read Also: बोर्ड का सरप्राइज़ ऐलान, ओवल टेस्ट के बीच शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई रेड बॉल की कमान