ENG vs IND: भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरे करना है। जहां भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का आगाज 20 जून को पहले टेस्ट मैच के साथ होगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारत की यह पहली टेस्ट सीरीज होगी। टीम इंडिया के लिए यह श्रृंखला बेहद अहम मानी जा रही है। इन सब ने बीच चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड लगभग तय कर ली है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के चार और गुजरात टाइटंस के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं मुंबई,चेन्नई के कितने खिलाड़ियों को मौका मिल है –
DC के 4 तो GT के 3 खिलाड़ियों को मिली जगह!

भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND) के बीच पांच मैचों की श्रृंखला का आगाज 20 जून से होने जा रहा है और इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द हो जाएगी। भारत इस दौरे पर नए कप्तान की अगुआई में खेलने उतरेगा और माना जा रहा है कि शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। आपको बता दें, गिल आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में गुजरात ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। गिल के अलावा गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे मोहम्मद सिराज और साईं सुदर्शन का चयन होना लगभग पक्का माना जा रहा है।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शानदार लय में दिख रहे केएल राहुल, करुण नायर और अक्षर पटेल का इंग्लैंड दौरे पर जाना लगभग तय माना जा रहा है। साथ ही चाइनामैन से मशहूर कुलदीप यादव को भी इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 25 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड फाइनल
MI, CSK के इतने खिलाड़ियों को मौका
इंग्लैंड दौरे (ENG vs IND) पर मुंबई इंडियंस और सीएसके के एक-एक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है। जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है। इन दिनों खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय स्क्वाड में इनकी जगह पक्की मानी जा रही है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जा सकती है।
ENG vs IND: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, आकाशदीप, कुलदीप यादव
डिस्क्लेमर: यह लेखक की निजी राय है कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि इस सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।