Names Of 20 Players Finalized For England Tour
ENG vs IND

ENG vs IND: भारत ने इंग्लैंड को उन्ही के घर में आखिरी टेस्ट सीरीज 2007 में हराई थी। इसके बाद 2021 में टीम इंडिया के पास एक और मौका था, लेकिन यह श्रृंखला 2 – 2 से बराबरी पर खत्म हुई। अब भारतीय खेमा एक बार फिर इंग्लैंड दौरे (ENG vs IND) पर जा रहा है और इस बार रोहित शर्मा एंड कंपनी लम्बे समय से चले आ रहे जीत के सूखे को हर हाल में खत्म करना चाहेगी।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

टीम इंडिया को अगले साल जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs IND) खेलनी है। इस श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड में वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी जा सकती है। उन्होंने हाल ही में अंडर 19 टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। ऐसे में अब भले ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू का मौका न मिले, लेकिन उन्हें स्क्वाड में शामिल जरूर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद ये 2 खिलाड़ी बनेंगे उत्तराधिकारी, टीम इंडिया के कहलाएंगे ‘मिनी सीनियर’

ऐसी होगी भारतीय स्क्वाड

Team India
Team India

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (ENG vs IND) के लिए भारत अतिरिक्त तेज गेंदबाजों को भी स्क्वाड में शामिल करेगा। इंग्लिश परिस्थितियों में फास्ट बॉलर्स को काफी मदद मिलती है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे प्रमुख गेंदबाजों के अलावा हर्षित राणा, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और खलील अहमद जैसे गेंदबाजों को भी टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है। आइये आपको बताते हैं कि इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड कैसी होगी –

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, वैभव सूर्यवंशी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद।

यह भी पढ़ें: VIDEO: विनोद कांबली की गरीबी देख सचिन तेंदुलकर ने फेरा मुंह, हाथ मिलाने से भी कर दिया इनकार

"