Eng Vs Ind : Report Of Day 3 Of Oval Test
ENG vs IND

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का अंतिम मुकाबला अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। शनिवार को मैच (ENG vs IND) के तीसरे दिन का खेल पूरी तरह भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा। यशस्वी जायसवाल, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा की बेहतरीन बल्लेबाज़ी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इंग्लिश गेंदबाज़ों ने भरपूर कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता देर से मिली। तीसरे सत्र में भारत की पारी 396 रन पर सिमट गई और इंग्लैंड को जीत के लिए 373 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक मेज़बान टीम ने 1 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं। आइये आपको तीसरे दिन का पूरा घटनाक्रम विस्तार से बताते हैं।

भारत ने की अच्छी शुरूआत

Aakash Deep
Aakash Deep

दिन (ENG vs IND) की शुरुआत भारतीय बल्लेबाज़ों ने आत्मविश्वास के साथ की। यशस्वी जायसवाल और नाइटवॉचमैन आकाश दीप ने संयम और आक्रामकता का मिश्रण दिखाते हुए इंग्लिश गेंदबाज़ों को लगातार दबाव में रखा। दोनों के बीच 107 रनों की अहम साझेदारी हुई। आकाश दीप ने 94 गेंदों में 66 रन बनाए और इंग्लैंड को कड़ी मेहनत के बाद पहली सफलता मिली। इसके बाद शुभमन गिल और करुण नायर जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटे, लेकिन जायसवाल एक छोर पर डटे रहे और अपना शतक पूरा किया।

Read Also: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, दिग्गज गेंदबाज हुआ टीम से बाहर!

सुन्दर ने ढहाया कहर

दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने वापसी की कोशिश की और भारत के तीन अहम विकेट चटकाए। जायसवाल के आउट होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने ताबड़तोड़ अंदाज में 53 रन बनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि जडेजा ने भी उपयोगी साझेदारियों में भागीदारी निभाई। ध्रुव जुरेल ने 36 रन बनाए लेकिन लंबी पारी नहीं खेल सके। भारत की दूसरी पारी 396 रन पर समाप्त हुई। वहीं, इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 5 विकेट, गस एटकिंसन ने 3 और जेकब बेथल ने 2 विकेट हासिल किए।

आखिरी गेंद पर मिली सफलता

इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत जैक क्राउली और बेन डकेट ने संभलकर की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े, लेकिन दिन की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने क्रॉली को बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। डकेट 34 रन बनाकर नाबाद हैं। इस मुकाबले में अब दो दिन शेष हैं और भारत को जीत (ENG vs IND) के लिए केवल 9 विकेट की जरूरत है। दूसरी तरफ इंग्लैंड को जीतने के लिए 324 रन बनाने होंगे।

Read Also: 3 साल से टीम इंडिया का ‘वाटर बॉय’ बनकर रह गया ये खिलाड़ी! डेब्यू के इंतजार में हो रहा खत्म हो रहा करियर

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...