2-मयंक अग्रवाल
शुभमन गिल इंजरी के चलते इंग्लैंड सीरीज से बाहर हो चुके हैं। तो ऐसे में अब रोहित शर्मा के साथ भारत की ओर से ओपनिंग करने के लिए मयंक अग्रवाल मैदान पर उतर सकते हैं। मयंक का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कुछ खराब पारियों के चलते उन्होंने प्लेइंग इलेवन से जगह खो दी थी। अब उनके पास ये बेहतरीन मौका है, जिसे भुनाकर वह आगामी टेस्ट सीरीज में अच्छा खेल दिखाकर टेस्ट टीम में अपनी जगह दोबारा पक्की करना चाहेंगे।
3- चेतेश्वर पुजारा
टेस्ट स्पेसलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा Team India का मुख्य आधार हैं। लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, जिसके चलते उनकी जगह पर भी खतरा मंडरा रहा है। लेकिन नॉर्टिंघम में खेले जाने वाले पहले मैच में कप्तान विराट कोहली अनुभवी बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में बनाए रखना चाहेंगे, क्योंकि पुजारा के पास इंग्लैंड में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। वहीं पुजारा चाहेंगे कि वह भारत के लिए बड़ी पारी खेलकर जीत दिलाने में भूमिका निभाएं।