4- विराट कोहली
कप्तान विराट कोहली का पहले मैच की ही नहीं बल्कि सभी मैचों में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बने रहना निश्चित है। कोहली का 2018 इंग्लैंड दौरा शानदार रहा था, उन्होंने 5 मैचों में 593 रन बनाए थे। वह एक बार फिर उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। साथ ही कोहली इस सीरीज में अपने बल्ले से शतक के सूखे को खत्म करना चाहेंगे।
5- अजिंक्य रहाणे
भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का भी सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में बने रहना तय है। उपकप्तान भी पिछले कुछ वक्त से बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाया था, उसके बाद से उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई है। ऐसे में रहाणे चाहेंगे कि वह अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलें और स्कोर को आगे बढ़ाएं। बता दें, रहाणे ने भारत के लिए अब तक 74 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 4647 रन बनाए हैं।