6- ऋषभ पंत
भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम के पहली पसंद विकेटकीपर हैं और उनका भी सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में बने रहना तय है। पंत ने प्रैक्टिस मैच नहीं खेला है, क्योंकि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी, जिसके चलते उन्हें आइसोलेशन में वक्त गुजारना पड़ा। हालांकि उसके बाद पंत ने ट्रेनिंग सेशन अटेंड किए हैं और अच्छी बल्लेबाजी की है। एक बार फिर पंत के कंधों पर जिम्मेदारी होगी, कि वह आगे बढ़कर टीम के लिए रन बनाएं।
7- हनुमा विहारी
टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हनुमा विहारी ने भारत के लिए अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 624 रन बनाए हैं। विहारी भारत के लिए इंग्लैंड सीरीज में अच्छे साबित हो सकते हैं, क्योंकि वह लंबे वक्त से इंग्लैंड में ही मौजूद हैं और काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे। ऐसे में उनके लिए इंग्लिश कंडीशंस अंजान नहीं होगी और वह इस बात का फायदा उठाना चाहेंगे।