ENG vs IRE: इंग्लैंड और आयरलैंड (ENG vs IRE) के बीच पहले और एकमात्र टेस्ट अब निर्णायक मोड़ पर आता हुआ दिखाई दे रहा है। आयरलैंड के पहली पारी में बनाए 172 के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट खोकर 524 रन बनाए थे। ओली पोप और बेन डकेट ने शानदार पारियां खेल अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जाने में मदद की। ओली पोप ने केवल 207 गेंदों में शानदार दोहरा शतक लगाया। उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का इयन बॉथम का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
आयरलैंड ने पहली पारी में बनाए थे 172 रन

लॉर्ड्स में खेले जा रहे इंग्लैंड और आयरलैंड (ENG vs IRE) के बीच पहले और एकमात्र टेस्ट में टॉस जीता था इंग्लैंड की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके तीन विकेट महज 19 रनों के स्कोर पर गिर गए थे। उनकी टीम की तरफ से केवल बल्लेबाज जेम्स मैकुलम ने सबसे अधिक 36 रन बनाए। 4 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। इंग्लैंड की गेंदबाजी की अगर बात करें तो स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए। वहीं जैक लीच ने तीन और मैथ्यू पॉट्स ने दो विकेट चटकाए।
इंग्लैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर

आयरलैंड के पहली पारी में बनाए छोटे से स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को उनके सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी। जैक क्रॉली 56 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ओली पोप के साथ शानदार साझेदारी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 252 रनों की साझेदारी की। बेन डकेट ने 182 रनों की पारी खेली। वहीं ओली पोप ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए केवल 207 गेंदों में अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ दिया।
यह इंग्लैंड की धरती पर सबसे तेज दोहरा शतक है। उन्होंने इयन बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 1982 में भारत के विरुद्ध 220 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था। साथ ही आपको बता दें कि विश्व क्रिकेट में ओली ने सातवां सबसे तेज दोहरा शतक लगाया। इन पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने 524 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 97 रन बनाए। ऐसा लग रहा है कि यह मैच तीसरे दिन में ही खत्म हो जाएगा।
धोनी के घुटने की सर्जरी पर आया बड़ा अपडेट, CSK के CEO ने बताया माही IPL 2024 में खेलेंगे या नहीं