वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग देश की टीम इस समय वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त हो रखी है। इसी क्रम में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (ENG vs NZ) की टीमें भी इंग्लैंड की धरती पर चार मैचों की एक वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच कल यानी 10 सितंबर 2023 को खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने डीएलएस मेथड के साथ 79 रनों से शानदार जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड (ENG vs NZ) के आगे इस मुकाबले में पूरी तरीके से पस्त दिखाई दी और मानों की कीवियों ने सरेंडर ही कर दिया हो। अब यह सीरीज भी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है
लियाम लिविंगस्टोन ने खेली उम्दा पारी

आपको बताते चलें कि इस मैच (ENG vs NZ) में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। हालांकि शुरुआत में यह निर्णय काफी हद तक सही भी साबित हुआ। इंग्लैंड की टीम के 8 रनों पर तीन विकेट भी गिर चुके थे। वहीं उसके बाद 55 रनों पर पांच विकेट गवाने वाली इंग्लैंड की टीम की पारी को लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने संभाला और ताबड़तोड़ रनों की बारिश शुरू कर दी। उनके सामने कोई भी गेंदबाज टिक ही नहीं रहा था।
ENG vs NZ: लियाम लिविंगस्टोन ने ऑलराउंडर सेम करण (42 रन) के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 100 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप कर इंग्लैंड के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। बारिश के कारण 34 ओवर के खेल में 7 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड की टीम का स्कोर 226 रन रहा। इस दौरान लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने 78 बॉल में नाबाद 95 रन बनाकर वापस लौटे। उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 1 छक्का भी जड़ा।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी फैल

गौरतलब है कि गेंदबाजी के बाद न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाजी उसकी गेंदबाजी से भी ज्यादा बेकार थी। डेरिल मिशेल ने जरूर अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक पाया। लिहाजा कीवी टीम इस मैच में अंग्रेजों के सामने केवल 27 ओवर में ही 147 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच को 79 रनों से जीत कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। मुकाबले में नाबाद 95 रन बनाने वाले लियाम लिविंगस्टोन को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। दोनों टीमों के बीच अब अगला मैच दो दिनों के बाद 13 सितंबर को होने वाला है।
इसे भी पढ़ें:-
सूर्यकुमार यादव का वनडे करियर हुआ खत्म, वर्ल्ड कप 2023 में ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
कैसा हैं रिसर्व डे में मौसम का हाल, जानें पूरा होगा मैच या हो जायेगा रद्द