Eng-Vs-Nz-England-Defeated-New-Zealand-By-95-Runs-In-The-Second-T20

ENG vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 4 टी20 और इतने ही वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलने इंग्लैंड दौरे पर गई है। दोनों देशों के बीच फ़िलहाल टी20 सीरीज खेली जा रही है और इंग्लैंड ने पहले टी20 को 7 विकेट से जीतने के बाद अब श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में भी मेहमान टीम को 95 रन से पटखनी दे दी है। यह मैच शुक्रवार को मैनचेस्टर में खेला गया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2 – 0 की अजेय बढ़त बना ली है। मेजबानों की इस जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बराबर योगदान दिया। वहीं, आगामी वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों की फॉर्म ने अन्य टीमों की चिंताओं को बड़ा दिया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने बनाया बड़ा स्कोर

Eng Vs Nz
Eng Vs Nz

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इंग्लिश बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 198/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज विल जैक्स (19) जल्दी आउट हो गए। इसके अलावा डेविड मलान खाता भी नहीं खोल सके। इन दो शुरुआती झटकों के बाद जॉनी बेयरस्टो और हैरी ब्रूक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को डेंजर जोन से बाहर निकाला।

हैरी ब्रूक ने 36 गेंदों में 5 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। उन्होंने बेयरस्टो के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 131 रन की बढ़िया साझेदारी की। बेयरस्टो ने 60 गेंदों में नाबाद 86* रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 4 छक्के निकले।

यह भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर खिलाड़ी को मिली वर्ल्ड कप में एंट्री, इस बड़ी वजह से अचानक बदले क्रिकेट के नियम!

103 रन बनाकर ढेर हुई कीवी टीम

Eng Vs Nz
Eng Vs Nz

199 रन के बड़े लक्ष्य का दबाव न्यूजीलैंड की टीम झेल नहीं सकी और उनकी पूरी टीम 13.5 ओवर में 103 रन बनाकर ढेर हो गई। टिम शेफर्ट ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 22 और मार्क चैपमेन ने 15 रनों का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा कोई अन्य कीवी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका।

इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू मुकाबला खेल रहे गस एटकिंसन ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने केवल 2.5 ओवर फेंके और महज 20 रन खर्च करते हुए चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा आदिल रशीद को दो विकेट और सैम करन, ब्रेंडन कार्स, लियाम लिविंगस्टोन और विल जैक्स को एक एक-एक सफलता मिली। इस तरह इंग्लैंड ने दूसरे टी20 को 95 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: विकलांग पाकिस्तानी फैन के लिए विराट कोहली ने किया ऐसा काम, देखकर 140 करोड़ भारतवासी ठोक रहे हैं सलाम 

"