ENG vs NZ: क्रिकेट के इतिहास में कई यादगार पल दर्ज है, कभी कोई टीम अपने जबरदस्त प्रदर्शन से चमत्कार करती है, तो वही कोई ये शर्मनाक ढंग से ढेर हो जाती है। ऐसा ही एक किस्सा हाल ही में खेले गए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला।
इस मैच में कीवी टीम ने इंग्लिश टीम के सामने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया जिसे कोई भी टीम दोहराना नहीं चाहेगी। आपको बता दें, इस मैच में पूरी कीवी टीम महज 26 रनों पर ऑलआउट हो गई और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया।
कैसा रहा मैच का हाल?

दरअसल हम जिस मैच की बात कर रहे है, वो 25 से 28 मार्च 1955 के बीच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया था। इंग्लैंड समय न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) दौरे पर थी और यह टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच था। इस मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 200 रन बनाए थे, जो एक सम्मानजनक स्कोर था। जिसके जवाब में इंग्लिश टीम ने 246 रन बनाए और 46 रनों की बढ़त हासिल की। इसके। आड़ जो हुआ, उसने क्रिकेट इतिहास में कीवी टीम को हमेशा के लिए यादगार और शर्नाक बना दिया।
दूसरी पारी में कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उनके ओपनर ट्रेवर एमसीमहोन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, और फिर विकेट्स गिरने का सिलसिला थामने का नाम ही नहीं ले रहा था।
एक के बाद एक बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए, कोई डबल डिजिट तक नहीं पहुंच सका। आखिर में पूरी टीम मात्र 26 रन पर सिमट गई। और अंत में इंग्लैंड ने यह मुकाबला एक इनिंग 20 रन से अपने नाम कर लिया। यह उस समय टेस्ट क्रिकेट का सबसे कम टीम स्कोर था, और आज तक (2025 तक) कोई टीम इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सकी है।
यह भी पढ़ें: इधर दिवाली की खुशी मना रही थी दुनिया, उधर 2 भारतीय खिलाड़ियों ने बेहद कम उम्र में तोड़ दिया दम
इंग्लिश गेंदबाजों ने मचाया कहर
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेले गए इस दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाजी ने ऐसा कहर बरपाया कि पूरी कीवी टीम उनके सामने टीम भी नहीं पाई। इस मैच में सबसे घातक प्रदर्शन बॉब एप्पलयार्ड ने किया, जिन्होंने महज 6 ओवरों में सिर्फ 7 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया।
उनका साथ दिया ब्रायन स्टैथम ने, जिन्होंने 9 ओवर फेंके और मात्र 9 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, तेज गेंदबाज फ्रैंक टायसन ने 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा, जबकि जॉनी वार्डल को भी 1 सफलता मिली।
गेंदबाजों की इस घातक जोड़ी ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। नतीजा यह हुआ कि पूरी टीम केवल 26 रन पर ढेर हो गई और यह स्कोर आज भी, लगभग 70 साल बाद, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी टीम का सबसे कम स्कोर बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के 5 खिलाड़ी, जो विदेशों में खेल रहे हैं क्रिकेट, एक है बड़ा शिवभक्त