ENG vs WI: मौजूदा समय में देखा जाए तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कार्यक्रम काफी ज्यादा व्यस्त नजर आ रहा है. इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी आईपीएल स्थगित होने के बाद अपने देश वापस लौट आए हैं जो अब अपनी नेशनल ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं. आने वाले समय में इंग्लैंड को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। मगर इसके अलावा इंग्लिश टीम वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के साथ टी-20 सीरीज भी खेलेगी, जिसके लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. टीम ने इस सीरीज में कप्तानी करने के लिए 26 साल के एक खिलाड़ी पर भरोसा जताया है, जिनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.
ENG vs WI: इंग्लैंड सीरीज के लिए स्क्वाड की हुई घोषणा
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है जिसकी शुरुआत 6 जून से होगी. वही 8 जून को दूसरा और 10 जून को सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाना है. ऑल राउंडर खिलाड़ी लियम डॉसन सितंबर 2022 के बाद पहली बार इंग्लैंड की टी-20 टीम में लौटे हैं जो अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं.
साथ ही साथ ल्युक वुड की भी टी-20 टीम में वापसी होती नजर आ रही है जिन्होंने सितंबर 2023 में आखिरी मैच खेला था. साथ ही साथ ऑलराउंडर विल जैक्स भी टी-20 फॉर्मेट में अपना तहलका मचाते नजर आएंगे जिन्होंने आईपीएल 2025 में दमदार खेल दिखाकर अपनी टीम में वापसी की है.
26 साल के इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान
दरअसल जोस बटलर के व्हाइट बॉल टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद अब मैनेजमेंट ने हैरी ब्रुक को इंग्लैंड के नए कप्तान के रूप में नियुक्त किया है. आपको बता दे की एक कप्तान के रूप में हैरी की यह पहली टी-20 सीरीज होने वाली है जिसमें वह हर हाल में दमदार खेल दिखाना चाहेंगे. आपको बता दे की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फ्लॉप रहने के बाद जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ दी थी जहां हैरी ब्रूक की वेस्ट इंडीज (ENG vs WI) के खिलाफ असली परीक्षा होगी. खासकर तब जब कुछ सीनियर खिलाड़ी टीम में नहीं है. हैरी ब्रूक को ऐसे खिलाड़ियों का साथ मिलेगा जिनमे युवा जोश और अनुभव दोनों का मेल होगा.
आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों की बढ़ी मुसीबत
आईपीएल के दोबारा से शुरू होने के बाद जोस बटलर, जैकब बेथेल और विल जैक्स के लिए मुसीबत बढ़ चुकी है, क्योंकि इन तीनों की टीमें आईपीएल प्लेऑफ में जाने के करीब है और इस समय पर इन्हें यह सीरीज खेलना है. यह देखना दिलचस्प होगा कि यह अपनी नेशनल ड्यूटी निभाते हैं या फिर आईपीएल खेलने को ज्यादा महत्व देते हैं.
वेस्टइंडीज ENG vs WI के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट और ल्यूक वुड.
Read Also: गौतम गंभीर ने टीम इंडिया से निकाला बाहर, तो इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड में किया डेब्यू