England'S 15-Member Squad Announced For World Cup 2023

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हाल ही में 5 अक्टूबर 2023 से भारत में शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम में कुछ बदलाव करके ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड के विरुद्ध हाल ही में 3-1 से वनडे सीरीज जीतने के बावजूद भी इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपनी टीम में हैरी ब्रूक (Harry Brook) को शामिल कर लिया है। वहीं इस दौरान बोर्ड ने अपने एक स्टार खिलाड़ी को बाहर कर दिया, उस प्लेयर ने टीम को 2019 का वर्ल्ड जीताने में सबसे ज्यादा योगदान भी दिया।

World Cup 2023 से इस प्लेयर को किया बाहर

Harry Brook
Harry Brook

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से ठीक पहले इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता ल्यूक राइट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “हमने इस बार एक ऐसी टीम चुन ली है जिसके बारे में हमें पूरा विश्वास है कि वो भारत में जाकर वर्ल्ड कप जीत भी सकती है। हम किस्मत वाले हैं कि सफेद बॉल क्रिकेट में हमारे पास एक बेहतरीन टीम है। हमारी इस टीम ने न्यूजीलैंड जैसी एक कमाल की टीम के खिलाफ हाल ही में वनडे सीरीज जीती है।”

यहाँ गौर करने वाली बात यह है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के चुनी गई इस टीम में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी ड्रॉप कर दिया गया है। वहीं 2019 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम को खिताब दिलाने वाले जेसन रॉय (Jason Roy) भी इस टीम हिस्सा नहीं होने वाले हैं। इस बदलाव को लेकर भी टीम के मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि हमें कुछ मुश्किल निर्णय लेने पड़े हैं। हमने इस टीम में स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय की जगह युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को जगह दी है।

अब वर्ल्ड कप के लिए ऐसी दिखती है इंग्लैंड की टीम

England Cricket Team
England Cricket Team

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए चुनी टीम में ऑलराउंडर्स को कुछ ज्यादा ही प्राथमिकता दी है। टीम में सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली तथा बेन स्टोक्स जैसे चार घातक ऑलराउंडर शामिल किए गए हैं। इसके अलावा इस बार की वर्ल्ड कप टीम में दो शानदार स्पिनर्स और चार विश्व प्रसिद्ध तेज गेंदबाजों को भी जगह मिली है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड की टीम:-

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, डेविड विली, रीस टॉप्ले, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।

इसे भी पढे:- 

‘उन 2 खिलाड़ियों की वजह से जीते….’ कप्तान रोहित शर्मा ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया भारत को एशिया कप चैंपियन बनाने का पूरा श्रेय