England-Beat-New-Zealand-By-100-Runs-In-Eng-Vs-Nz-4Th-Odi

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच 15 सितंबर को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. लगातार 4 मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रही अंग्रेजी टीम ने आखिरी मुकाबले में जीत के साथ ही इस श्रृंखला का समापन किया. पहले एकदिवसीय मैच में जिस तरह जीत के साथ मेहमान टीम ने आगाज किया था, उसे देखते हुए ऐसा लगा था कि कीवी टीम वनडे में कमाल दिखाएगी. लेकिन इस तथ्य को इंग्लैंड ने गलत साबित कर दिया. बीते दिन दोनों टीमों (ENG vs NZ) के बीच खेले गए चौथे मैच में जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम ने 100 रनों के अंतर से जीत हासिल की और इसके हीरो डेविड मलान रहे. आइये मैच के हाल पर डालते हैं एक नजर…

डेविड मलान की शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 312 रनों का दिया था लक्ष्य

Dawid Malan

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच चौथा मुकाबला शुक्रवार, 15 सितंबर को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर जोस बटलर का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. जॉनी बेयरस्टो महज 13 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन एक छोर से डेविड मलान क्रीज पर डटे रहे. दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. लेकिन इस बीच मलान अपने मकसद से नहीं भटके और कीवी गेंदबाजों की कुटाई जारी रखी.

जो रूट 29, हैरी ब्रूक 10, और कप्तान ने दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन (36) रन बनाए. इसके अलावा कोई भी 30 का भी आंकड़ा नहीं छू सका. जबकि डेविड मलान टिके रहे और 114 गेंदों का सामना करते हुए 127 रन ठोके. इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. जिसकी बदौलत जीत के लिए इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 311 रन बनाते हुए जीत के लिए 312 रन का टारगेट रखा था.

211 रन पर ढेर हुई न्यूजीलैंड को रौंदकर इंग्लैंड ने 100 रनों के अंतर से जीता मैच

England Beat New Zealand By 100 Runs In Eng Vs Nz 4Th Odi

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच हुए इस आखिरी वनडे में सीरीज पर बराबरी करने का कीवी टीम के पास एक आखिरी मौका था. 312 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम को शुरूआत अच्छी नहीं मिल सकी. टॉप ऑर्डर से लेकर पूरा मध्यक्रम और निचला क्रम भी फ्ल़ॉप रहा. हेनरी निकोलस ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. जबकि बाकी टीम के खिलाड़ी 25 रन से ज्यादा का आंकड़ा पार नहीं कर सके. न्यूजीलैंड का काल बने मोईन अली ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.

उन्होंने हेनरी निकोलस (41), काइल जेमिसन (15), मैट हेनरी (0) और कप्तान टॉम लेथम (13) का विकेट लिया. जबकि डेविड विली, लियाम लिविंगस्टोन, रीस टॉपले और ब्राइडन कार्स को 1-1 सफलताएं हासिल हुई. महज 32.2 ओवर में ही 211 रन बनाकर कीवी टीम ढेर हो गई. इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 100 रनों के बड़े अंतराल से जीत लिया और सीरीज पर 3-1 से विजय हासिल की.

यह भी पढ़ें: “उनके रहने न रहने से फर्क नहीं…” टीम इंडिया की हार के बाद रोहित शर्मा का चौंकाने वाला बयान, कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात