T20 World Cup 2024: इन दिनों क्रिकेट जगत में आईपीएल की धूम मची है। आए दिन फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस रंगारंग टूर्नामेंट के बाद जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। इस मेगा इवेंट में भारत समेत 20 टीमों ने क्वालीफाई किया है। हालांकि, इस आगामी इंटरनेशनल टूर्नामेंट से पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड (England) को बड़ा झटका लगा है। उनके कप्तान ने संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। आइये जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है?
T20 World Cup 2024 में नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी
इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी और रेड बॉल क्रिकेट के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। उन्होंने पुष्टि कर दी है कि वह इस आगामी मेगा इवेंट में चयन के लिए विचार नहीं करना चाहते हैं। स्टोक्स अब अब पूरा ध्यान रेड बॉल क्रिकेट में गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट होने पर लगाना चाहते हैं। वह हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्होंने केवल बल्लेबाज के तौर पर खेले थे। केवल आखिरी मैच में उन्होंने कुछ ओवर गेंदबाजी की।
यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या का अपमान करने वालों पर बरसे संजय मांजरेकर, मैच शुरु होने से पहले पूरे स्टेडियम को दे डाली नसीहत
बेन स्टोक्स ने बताई ये वजह
32 साल के बेन स्टोक्स का कहना है कि वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में एक ऑलराउंडर के रूप में पूरी भूमिका निभाने के लिए अपनी गेंदबाजी और फिटनेस को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल और वर्ल्ड कप से बाहर निकलना एक बलिदान होगा जो, मुझे निकट भविष्य में ऑलराउंडर खिलाड़ी बनने में मदद करेगा। जो मैं बनना चाहता हूं।
आपको बता दें कि बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 43 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 21.67 की औसत से 585 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 26 विकेट भी लिए हैं। इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का ख़िताब जिताने में भी स्टोक्स की अहम भूमिका थी। ऐसे में इस बार उनके न होने से डिफेंडिंग चैंपियंस के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें : KKR में शामिल होने के लिए गौतम गंभीर से वसूली खिलाड़ियों से भी अधिक फीस, रकम जानकार आपके भी उड़ जाएंगे होश