England-Chose-A-New-Captain-After-The-Resignation-Of-Jos-Buttler-The-Command-Will-Be-Handed-Over-To-The-4-Crore-Player-Of-Ipl-2025

England: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद उनके कप्तान जोस बटलर ने बड़ा फैसला करते हुए व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। आपको बता दें, ग्रुप स्टेज मुकाबले में इंग्लैंड (England) की टीम को अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते टीम को सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने पड़ा। सेमीफाइनल की रेस से बाहर होते ही जोस बटलर ने कप्तानी पद छोड़ने का फैसला ले लिए है।

जिसके बाद इंग्लैंड के नए कप्तान को लेकर चर्चा तेज हो गई है। तो आइए जानते है बटलर के बाद कौन होगा अंग्रेजी टीम का नया कप्तान….

इंग्लैंड ने चुना नया कप्तान

England
England

इंग्लैंड (England) के कप्तान जोस बटलर के इतीफे के बाद से सवाल उठ रहे है कि टीम का अगला व्हाइट बॉल क्रिकेट का कप्तान कौन होगा? जिसपर कोच बैंडन मैक्कुलम ने अपनी राय दी है।कोच मैक्कुलम ने नए कप्तान को लेकर कहा कि, ” टीम में काफी खिलाड़ी हैं जो अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं। जोस एक बेहतरीन कप्तान रहे, इस टीम में कई लीडर मौजूद हैं जो आगे कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते है। जरूरी नहीं कि वे अनुभवी खिलाड़ी हों, लेकिन वे युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें क्रिकेट का अच्छा ज्ञान है और उन्हें सीखने और जोस ने लीडर के रूप में विकसित होने के लिए प्रोत्साहित किया है।

हम जिस किसी को भी नया कप्तान चुनेंगे, हमें बस यह सुनिश्चित करना है कि हम उन्हें सही समर्थन दे रहे हैं ताकि हम अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकें.” हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि हैरी ब्रूक को इंग्लैंड का अगला कप्तान बनाया जा सकता है।लेकिन कोच मैक्कुलम ने अभी नए कप्तान को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी वाले 10 खिलाड़ी हुए बाहर, बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए भारत ने चुनी 16 सदस्यीय टीम

कप्तानी के दावेदार ये खिलाड़ी

England
England

आपको बता दें, इंग्लैंड (England) के व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए नए कप्तान की दावेदारी में कई स्हैटार खिलाड़ियों के नाम शामिल है। जिसमें हैरी ब्रूक, फिल साल्ट या लियाम लिविंगस्टोन, बेन डकेट, सैम करन, जो रूट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। बता दें, आईपीएल 2025 में हैरी ब्रुक दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। मेगा ऑक्शन में दिल्ली की टीम ने उन्हें 6.25 करोड़ में खरीदा है। अब देखना यह दिलचल्प होगा कि इंग्लैंड का अगला कप्तान कौन होता है।

यह भी पढ़ें: हार्दिक-पंत-सूर्या को आराम, बुमराह नए कप्तान, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स