England-Cricket-Team-Became-More-Dangerous-Just-Before-The-World-Cup-Scored-700-Runs-In 50-Overs

England Cricket Team: वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही लगभग सभी टीमें टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले अपनी तैय्यारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज खेली जा रही है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच सीरीज खेली गई। इसके अलावा इंग्लैंड और आयरलैंड ने भी आपस में वनडे सीरीज खेली।

ये सभी टीमें काफी अच्छी लय में नजर आ रही हैं। खासतौर पर डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ खेले मुकाबले में काफी जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए बाकि टीमों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। आइये आपको बताते हैं इंग्लिश टीम ने आयरलैंड के खिलाफ ऐसा क्या कमाल दिखाया, जिससे अन्य टीमों की नींद हराम हो गई होगी।

50 ओवर में बन जाते 700 रन

Phil Salt And Will Jacks
Phil Salt And Will Jacks

ब्रिस्टल में खेले गए इस मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन यह उनकी बड़ी भूल साबित हुई। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आयरिश गेंदबाजों की ऐसी कुटाई की, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। जी हां, इंग्लैंड की बल्लेबाजी इतनी ताबड़तोड़ हो रही थी कि एक समय पर 50 ओवरों में प्रोजेक्टेड स्कोर 700 रन दिखा रहा था।

पहले बैटिंग करते हुए फिल साल्ट और विल जैक्स ने इंग्लैंड को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। पहले पावर प्ले में टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन था। पावर प्ले में दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए, लेकिन जाते जाते वे अपना काम करके गए। साल्ट ने 28 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए, जबकि विल जैक्स ने 21 गेंदों पर 3 चौकों और इतने ही छक्कों की सहायता से 39 रन बनाए।

वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की टीम ने धारण किया रौद्र रूप, आयरलैंड की कुटाई करते हुए 50 ओवर में कूटे 700 रन!, जमाई अपनी धाक 

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप खत्म होते ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट को कहेंगे अलविदा? इस‌ बड़ी वजह से ले रहे हैं संन्यास

पावर प्ले के बाद भी जारी रही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

Ben Duckett
Ben Duckett

पावर प्ले खत्म होने के बाद रनों की गति धीरे होने की उम्मीद थी, लेकिन हुआ इसके विपरीत। कप्तान जैक क्रौली और बेन डकेट ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए इंग्लैंड का स्कोर 22.1 ओवर में ही 200 रन के पार पंहुचा दिया। हालांकि, जैक इसके बाद आउट गए। उन्होंने 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 (42) रन बनाए। इसके बाद क्रीज पर आए सैम हैन सिर्फ 17 रन बनाकर आउट गए। हालांकि, बेन डकेट अब भी मैदान पर डटे थे।

मगर इसके बाद बारिश के कारण खेल आगे नहीं बढ़ सका और मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ। बेन डकेट 78 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्के जड़कर 107* रन पर नाबाद रहे। वहीं, इंग्लैंड का स्कोर 31 ओवर के बाद 9.03 के रन रेट से 280/4 था। अगर यह मैच जारी रहता तो टीम का स्कोर 500 पार भी जा सकता था आपको बता दें कि इस टीम में वर्ल्ड कप खेलने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहे थे। मगर जब बी टीम इतनी घातक है, तो मुख्य टीम से घबराना बिलकुल जायज है।

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...