England Cricket Team Got A Cut In Their Nose, 10 Batsmen Got Out On Just Zero
England cricket team got a cut in their nose, 10 batsmen got out on just ZERO

England Cricket Team: इस वक्त देखा जाए तो आईपीएल 2025 अपने रोमांचक मोड़ पर नजर आ रहा है जहां दुनिया के एक से बढ़कर एक खिलाड़ी इस लीग में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते नजर आ रहे हैं. इसी बीच देखा जाए तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने अपने शर्मनाक प्रदर्शन से हर तरफ अपनी फजीहत करवा ली है, जिनसे इस तरह के खराब प्रदर्शन की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की जा सकती है.

किसी ने कभी उम्मीद नहीं की थी कि इंग्लैंड की टीम तीन रन पर पूरी तरह ढे़र हो जाएगी और टीम के 10 बल्लेबाज बिना खाता खोले शून्य पर अपना विकेट गवा बैठेंगे.

England Cricket Team: तीन रन पर देर हुई पूरी टीम

Ipl 2025

यह सुनने में बड़ा ही अजीब लगता है लेकिन इस मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद क्रिकेट फैंस ने कभी नहीं की. क्रिकेट के इस आंकड़े को कभी भी इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) याद नहीं रखना चाहेगी. हम यहां चेशायर लीग थर्ड डिवीजन में हेसलिंगटन और विरल क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए रोचक मुकाबले की बात कर रहे हैं.

इस मुकाबले में 109 रन के लक्ष्य का पीछा करने जब विरल क्रिकेट क्लब की टीम उतरी तो बुरी परिस्थिति में नजर आई. टीम के 10 बल्लेबाज तो ऐसे रहे जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट हो गए.

गेंदबाजों ने मैदान में किया ताडंव

इस मुकाबले की बात करें तो नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने उतरे राँब्शन ने मात्र एक रन बनाए और दो रन एक्स्ट्रा मिलने के कारण यह टीम बस तीन का स्कोर बना पाई. इसके अलावा इस मैच में यह टीम और कुछ भी खास करने में सक्षम नहीं रही. इस मैच में पूरी तरह से हैसलिंगटन के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला.

10 बल्लेबाज हुए जीरो पर आउट

Ipl 2025

इस मुकाबले की अगर बात करें तो हैसलिंगटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन का मजबूत स्कोर बनाया और अपने विरोधियों को टी-20 मैच में 109 रन का लक्ष्य दिया लेकिन इस टीम ने भी उम्मीद ये नहीं की थी कि इसके जवाब में विरल क्रिकेट क्लब इतनी बुरी तरह से फ्लॉप होगी.

इस मुकाबले में देखा जाए तो हैसलिंगटन की ओर से इस्टेड और ग्लैडहिल ने छह और चार विकेट लेकर विरल क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों को पूरी तरह से बैक फुट पर धकेल दिया. हैसलिंगटन की टीम ने इस मुकाबले में मजबूत बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी धमाल दिखाया और पूरी तरह से इस मैच पर अपना कब्जा जमाए रखा जिस कारण विरल क्रिकेट क्लब चाहकर भी कुछ नहीं कर पाई.

Read Also: 3 दिग्गज का डिमोशन, A+ ग्रेड में जीरो से हीरो बने खिलाड़ियों की एंट्री, BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हुआ तैयार