England Cricket Team
England did not choose the world team, then this batsman played a stormy inning

Worlf Cup: : इंग्लैंड की टीम ने अपने वर्ल्ड कप (World Cup) की 15 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया है,इस टीम के ऐलान के बाद एक बात की चर्चा जोरों शोरों पर है। इंग्लैंड (England) के टीम में उनके सबसे बड़े मैच विनर बेन स्टोक्स ने ओडीआई क्रिकेट के सन्यास से वापसी कर लिया है। इसी बीच इंग्लैंड की टीम के कई युवा खिलाड़ियों का नाम न होने से सबको हैरानी हुई है। इन्ही युवा खिलाड़ियों मे से इंग्लैंड के एक बल्लेबाज ने टीम में नही चुने जाने पर द हंड्रेड के एक मैच के दौरान तूफ़ानी पारी खेली। जिसे देखकर सबने अपने दांतों तले अंगुली दबा ली। आइए जानते है कौन है वह बल्लेबाज? जिसने ऐसी तूफ़ानी पारी को खेलकर सबको चौंका दिया।

इंग्लैंड के इस युवा बल्लेबाज ने की शानदार बल्लेबाजी

Phil Salt
Phil Salt

इंग्लैंड (England) के वर्ल्ड कप (World Cup) टीम का ऐलान होने के एक दिन बाद,जब द हंड्रेड के एक मैच के दौरान इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज फिल साल्ट (Phil Salt) ने गेंदबाजों की खूब धुनाई की। फिल साल्ट एक बहुत ही प्रतिभावान बल्लेबाज है जिसका परिचय उन्होंने कई बार दिया है। पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में विजेता इंग्लैंड की टीम का हिस्सा भी थे लेकिन इन्हे आगामी ओडीआई वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड (England) की टीम में जगह नही मिली है। ऐसे में 17 अगस्त को द हंड्रेड में इस बल्लेबाज ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की तरफ से खेलते हुए ट्रेंट रोकेट्स की टीम के खिलाफ 32 गेंदों में ही 86 रन जड़कर टीम के चयनकर्ताओं को आईना दिखाया है।

कप्तान बटलर को भी सिखाया सबक

Phil Salt With Jos Buttler
Phil Salt With Jos Buttler

इंग्लैंड (England) के युवा बल्लेबाज फिल साल्ट (Phil Salt) ने यह पारी कप्तान जॉस बटलर के सामने ही खेली। इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान जॉस बटलर (Jos Buttler) भी मैनचेस्टर ऑरिजनल्स के लिए ही खेलते है। फिल साल्ट कप्तान बटलर के साथ ही मैंचेस्टर टीम की पारी की शुरुआत कर रहे थे और उन्ही के सामने 32 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली,जिसमे 12 चौके और 5 छक्के लगाए है। इस दौरान फिल साल्ट की स्ट्राइक रेट 268.75 की रही। फिल साल्ट की इस पारी में महज 8 रन दौड़ कर पूरे किए गए थे। बाकी के 78 रन उन्होंने केवल चौकों और चहकों से ही पूरा कर लिया था। फिल साल्ट ने यह पारी खेलकर अपने कप्तान जॉस बटलर (Jos Buttler) को भी सबक सिखाया है। जिनके सामने ही इंग्लैंड (England) की सिलेक्शन कमेटी ने वर्ल्ड कप (World Cup) की टीम चुनी।

यह भी पढ़े,,भारतीय खिलाड़ी ने लगाई कीवी गेंदबाजों की लंका, तो टिम साउदी ने 5 विकेट लेकर मचाया कोहराम, पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने गिरते-पड़ते दर्ज की जीत

पछता रहे इंग्लैंड के चयनकर्ता

Phil Salt
Phil Salt

फिल साल्ट के इस पारी के बाद इंग्लैंड (England) की टीम प्रबंधन अपने किए पर पछतावा कर रही होगी लेकिन अभी भी 28 सितंबर 2023 तक टीमें अपने वर्ल्ड कप स्कवाड में परिवर्तन कर सकती है। अब देखना यह होगा की, क्या जब वर्ल्ड कप (World Cup) टीम को अंतिम रूप दिया जाएगा तो इंग्लैंड का टीम प्रबंधन फिल साल्ट को चुनता है या नही? फिल साल्ट (Phil Salt) को भी टीम प्रबंधन को उनके नाम की चर्चा करने के लिए इस तरह से निरंतर प्रदर्शन करना होगा।

यह भी पढे,,बेहद ज्यादा खुबसूरत है नीतीश राणा की पत्नी, रिंकू सिंह के साथ भी वायरल हुई थी तस्वीरें

"