Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के ‘द गाबा’ में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यहां भारतीय टीम मुकाबले में पिछड़ती हुई नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन का विशाल स्कोर बनाया। मगर इससे इतर इंग्लैंड की एक पूर्व खिलाड़ी ने दिग्गज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बंदर कहकर विवाद खड़ा कर दिया है। आएये आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं।
ईशा गुहा ने की नस्लीय टिप्पणी

दरअसल, ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अकेले ही कंगारुओं से लोहा लेते हुए नजर आए। उन्होंने फाइव विकेट हॉल लेकर सभी भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। मगर इसी दौरान इंग्लैंड की पूर्व महिला खिलाड़ी और कमेंट्री कर रही ईशा गुहा ने बुमराह की तारीफ करते हुए कुछ ऐसे शब्द इस्तेमाल किये, जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने भारतीय गेंदबाज को प्राइमेट कहा जोकि बंदरों की एक प्रजाति है।
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते में आई दरार, एक्टर ने सरेआम झटका हाथ, वायरल हुआ VIDEO
क्या बोली ईशा गुहा?

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के फाइव विकेट हॉल लेते ही कमेंट्री कर रही ईशा ने कहा, “बुमराह भारत के लिए MVP हैं। यानि सबसे मूल्यवान प्राइमेट। उन्होंने बता दिया है कि क्यों भारत में वे सभी के लिए चर्चा करने वाले खिलाड़ी हैं, और इस टेस्ट मैच में उनकी भागीदारी पर इतना ध्यान क्यों दिया गया।”
हालांकि, ईशा ने तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही अपने इस स्टेटमेंट के लिए ऑन एयर माफ़ी भी मांगी। उन्होंने कहा,
“कल कमेंट्री में मैंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसके कई मतलब हो सकते हैं। मगर मैं किसी भी तरह से किसी को ठेस पहुंचाने के लिए माफ़ी मांगना चाहती हूँ। जब दूसरों के प्रति सहानुभूति और सम्मान की बात आती है तो इसके लिए मैंने खुद के लिए बहुत ऊंचे मानक तय किए हैं। मेरा मतलब भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक और ऐसे व्यक्ति की सबसे ज़्यादा प्रशंसा करना था जिसकी मैं भी बहुत प्रशंसा करता हूँ।”
“मैं खुद भी दक्षिण एशिया से हूँ। इसलिए मुझे उम्मीद है कि लोग समझेंगे कि मेरे कोई गलत इरादा या दुर्भावना नहीं थी। मगर एक बार फिर मैं वाकई बहुत-बहुत माफी चाहती हूँ।”
शानदार फॉर्म में हैं बुमराह

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने गाबा टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट हासिल किए। उन्होंने 28 ओवर गेंदबाजी करते हुए सबसे किफायती स्पेल फेंके। इससे पहले एडिलेड टेस्ट में भी जस्सी ने 4 विकेट और पर्थ टेस्ट में 8 विकेट हासिल किये थे। वे अब तक इस श्रृंखला में कुल 18 विकेट हासिल कर लिए हैं।