Pakistan: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर गई हुई है। दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसका आगाज 7 अक्टूबर से होगा। भारत में चर्चा है कि टीम इंडिया अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इंकार कर सकती है। मगर इसी बीच पाकिस्तान (Pakistan) में मौजूद इंग्लिश खिलाड़ियों को भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
मुश्किल में इंग्लिश खिलाड़ी
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज गस एटिंकसन अपने पाकिस्तान (Pakistan) के अनुभव के बारे में बता रहे हैं। इसी दौरान वे गस बताते हैं कि पाकिस्तान में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, वे साफ करते हैं कि उन्हें लोकल हालातों की धीरे धीरे आदत हो रही है। आइये आपको बताते हैं कि गस एटिंकसन ने क्या कुछ कहा।
क्या बोले गस एटिंकसन?
26 साल के गस एटिंकसन ने पाकिस्तान (Pakistan) के मौसम के बारे में बात करते हुए कहा, “यहाँ इंग्लैंड से ज्यादा गर्मी है। यहाँ मौसम खराब है, बहुत ज्यादा गर्मी है। कल हमारा अच्छा ट्रेनिंग सेशन रहा था और हम मौसम के हिसाब से ढल गए हैं। आज ट्रेनिंग करना आसान लग रहा है।”
“मैं कुछ अलग नहीं करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं जानता हूं कि परिस्थितियां अलग हैं, इसलिए मैं उन लोगों से बात करूंगा जो यहां पहले खेल चुके हैं और उनसे सीखने की कोशिश करूंगा।”
England pacer Gus Atkinson looks ahead to the #PAKvENG Test series 🏏
He shares his excitement about returning to Pakistan, having previously played in the HBL PSL 🗣️#TestAtHome pic.twitter.com/WotwMCkscm
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 6, 2024
पहली बार Pakistan गए हैं एटिंकसन
इंग्लैंड के लिए घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले गस एटिंकसन ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत भी काफी अच्छी की है। मगर यह उनका पहला विदेशी दौरा है। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्हें 34 सफलताएं मिली हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर से मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 5 खतरनाक खिलाड़ी हुए शामिल