Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना जितना मुश्किल है, उसे बरकरार रखना उससे कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है। आज हम आपको टीम इंडिया (Team India) के दो ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने कभी टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में वह बुरे तरीके से फ्लॉप साबित हुए। इन खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन देखने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज इन दोनों खिलाड़ियों का आखिरी टेस्ट साबित हो सकता है। इसके बाद उन्हें शायद ही भारतीय टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिले…..
इंग्लैंड टेस्ट बना इन दो भारतीय खिलाड़ियों के करियर का कब्रगाह

1. करुण नायर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर का है। आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में करुण नायर को 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी का मौका मिला है। साथ ही उउन्हें अब तक खेले गए तीनों टेस्ट मैचों की प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया है, लेकिन इसके बावजूद वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इंग्लैंड दौरे पर गए करुण नायर लगातार फ्लॉप साबित हुए है, ऐसे में अब अगर आखिरी दो टेस्ट मैच में भी उनका बल्ला नहीं चलता है, तो हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें टेस्ट टीम से हमेशा के लिए बाहर कर सकते हैं।।
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, 26 साल का मैच विनर खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
2. शार्दुल ठाकुर
इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का है। शार्दुल के लिए भी इंग्लैंड दौरा किसी बुरे सपने की तरह साबित हुआ है। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे शार्दुल ठाकुर को मैनेजमेंट ने इंग्लैंड दौरे पर वापसी का मौका दिया था। लेकिन इस मौके को वह भुना पाने में कामयाब नहीं हो पाए है।
इंग्लैंड के खिलाफ शार्दुल को इस मंशा से टीम में शामिल किया गया था कि वह भारत की बल्लेबाजी को मजबूती देंगे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। साथ ही पहले टेस्ट में गेंदबाजी के दौरान उन्होंने खूब रन लुटाए. और सिर्फ 2 विकेट हासिल किए, जिसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। अब उनके निराशाजनक प्रदर्शन को देखने के बाद शायद ही कोच गौतम गंभीर उन्हें आगे मौका दे।
यह भी पढ़ें: हर मैच के साथ बढ़ता प्रेशर, फिर भी फैमिली को देते हैं पूरा टाइम, जानिए खिलाड़ियों के लाइफ मैनेजमेंट के राज़